10वीं-12वीं की मैरिट लिस्ट में रीवा-मऊगंज के 38 टॉपर्स!

MP Board 10th Rewa Toppers List/MP Board 12th Rewa Toppers List: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने मंगलवार, 6 मई को 10वीं (MP Board 10th Result) और 12वीं (MP Board 12th Result) बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित किया। इस बार के परिणाम में विंध्य का दबदबा रहा. मैहर की प्रियल द्विवेदी (Priyal Dwivedi 12th Topper) ने 12th मैथ्स-साइंस सब्जेक्ट सहित ऑल ओवर एमपी में 500 में से 492 नंबर लाकर पहला स्थान हासिल किया तो वहीं सिंगरौली की प्रज्ञा जायसवाल (Pragya Jaiswal 10th Topper) ने 500 में से 500 नंबर लाकर 10th में पूरे प्रदेश में टॉप रैंक हासिल की. देखा जाए तो इस बार दोनों कक्षाओं के रिजल्ट में छात्राओं ने बाज़ी मारी है टॉपर लिस्ट में ज़्यादातर छात्राओं ने अपनी जगह बनाई है. बात करें रीवा की तो दोनों कक्षाओं की मैरिट लिस्ट में रीवा के 36 (MP Board 10th Rewa Toppers Name/ MP Board 12th Rewa Toppers Name)टॉपर्स के नाम हैं. 10वीं के परिणाम में रीवा से 24 छात्र-छात्राओं ने टॉप 10 पोजीशन हासिल की है.

मऊगंज के आयुष सेकेंड टॉपर

रीवा संभाग के मऊगंज जिले के रहने वाले आयुष द्विवेदी (Ayush Dwivedi 10th Topper Mauganj) ने 10वीं में 499 नंबर लाकर पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है. आयुष के पिता अरुणेंद्र द्विवेदी शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय हडिया में अतिथि शिक्षक हैं जबकि माता शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय हसलों में टीचर हैं।

  • रीवा शहर की रहने वालीं अंजलि शर्मा, पिता अरुण शर्मा ने 479 अंक लाकर प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त किया है. रीवा के ही मॉडल स्कूल के छात्र अनिमेष वर्मा ने 496 अंकों के साथ पांचवी रैंक हासिल की है.
  • ढेकहा की रहने वालीं अंजलि तिवारी, तिलखन के प्रफुल मिश्रा, मॉडल स्कूल के सौरभ त्रिपाठी, चाकघाट के रचित मिश्रा, अनंतपुर की वैष्णवी शुक्ला ने 495 अंक लाकर प्रदेश में 6th रैंक हासिल की है.
  • बैकुंठपुर के सूरज केवट ने 494 अंकों के साथ सातवीं रैंक प्राप्त की है,
  • सिरमौर के रहने वाले प्रसून तिवारी, अनंतपुर की सोनाक्षी पांडे ने 493 अंक लाकर आंठवा स्थान ग्रहण किया है
  • मॉडल स्कूल रीवा के प्रसून पांडे, मनगवां के निकुंज सिंह, मऊगंज की रितिका मिश्रा, हनुमना की अंशिका द्विवेदी, मऊगंज के योगेश पटेल, रीवा शहर की गरिमा गुप्ता, मार्तण्ड एक्ससीलेंस के शुभम तिवारी, ने 492 नंबर लाकर 9th पोजीशन हासिल की है.
  • अनंतपुर की शिवानी पाठक, महसुवा के शौर्य प्रताप सिंह, हनुमाना की निशि गुप्ता, आदर्श सिंह भुर्तिया, रीवा शहर की ख़ुशी द्विवेदी और हिमानी पटेल ने 491 अंक लाकर पूरे प्रदेश में 10वां स्थान हासिल किया है.

12th Board Result में Rewa का दबदबा

  • बात करें 12वीं की तो यहां भी रीवा के स्टूडेंस का दबदबा रहा है. कला समूह ह्यूमनिटीज ग्रुप में मार्तण्ड एक्सीलेंस स्कूल रीवा के अंकुर यादव ने 489 अंक लाकर पूरे प्रदेश में टॉप किया है.
  • ह्यूमनिटीज ग्रुप में रीवा के आर्यन पांडे और बरा के रहने वाले अभिषेक मिश्रा ने 488 नंबर लाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया है
  • खुटेहि की दिव्यांशी सिंह भदौरिया ने चौथा,
  • पीके स्कूल की आयुषी शुक्ला ने नौवां
  • रीवा शहर के कृष्णम पटेल ने 10वां स्थान हासिल किया है।

साइंस में रीवा की मंदाकिनी थर्ड टॉपर

साइंस और मैथ्स ग्रुप में रीवा की मन्दाकिनी पांडे ने 489 अंक लाकर प्रदेश में थर्ड रैंक हासिल की है, जबकि आदित्य पाठक ने आंठवी, और आशीष कुमार पटेल एवं सात्विक सिंह ने 10वीं रैंक प्राप्त की है।

कॉमर्स के छात्रों का रौला

कॉमर्स की बात करें तो ढेकहा की प्राची पांडे ने 486 अंक लाकर पांचवी, मार्तण्ड एक्सीलेंस स्कूल के आदित्य शुक्ला ने नौवीं रैंक हासिल की है जबकि ढेकहा की रहने वाली आस्था श्रीवास्तव की दसवीं रैंक आई है. आदित्य से हमारी बात हुई, आइये जानते हैं उन्होंने क्या कहा?

जीव विज्ञान में भी रीवा के टॉपर

जीव विज्ञान समूह में रीवा के अस्करित सिंह बघेल ने 475 अंक लाकर नौवां स्थान प्राप्त किया है।

कुलमिलाकर साइंस मैथ्स और आर्ट्स में रीवा के सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स का नाम मैरिट लिस्ट में रहा. ये जाहिरतौर पर बड़ी ख़ुशी की बात है कि दोनों क्लासेस को मिलाकर रीवा और मऊगंज से 38 टॉपर्स निकल कर आए हैं. लेकिन जो छात्र किसी कारणवश इस परीक्षा में अच्छे अंक नहीं ला पाए, या पास नहीं हो पाए उन्हें दुःखी होने की जरूरत नहीं है और ना ही ज्यादा लोड लेने की ज़रूरत है. सीएम मोहन यादव ने एलान किया है कि 16 जून से दोबारा परीक्षा आयोजित होगी और जिन छात्रों के नंबर कम आए हैं या वो पास नहीं हो पाएं हैं उन्हें दूसरा मौका मिलेगा, दूसरे में भी नहीं हो पाया तो रुक जाना नहीं योजना भी है. तो बात ऐसी है कि टेंशन लेने की कोई बात नहीं है। फिर तैयारी शुरू कीजिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *