MP board 10th exam: माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश द्वारा हाई स्कूल कक्षा 10वीं की वार्षिक परीक्षा 27 फरवरी से आरंभ हो गई है। यह परीक्षा 21 मार्च तक चलेगी। परीक्षा नियमित तथा स्वाध्याय परीक्षार्थियों की प्रातः 9 से दोपहर 12 बजे तक होगी। सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रातः 8 बजे एवं परीक्षा कक्ष में सुबह 8:30 बजे तक प्रवेश दिया गया। परीक्षा कक्ष में सुबह 8.45 के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया गया। परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से 10 मिनट पूर्व सुबह 8.50 पर उत्तर पुस्तिका एवं 5 मिनट पूर्व 8.55 मिनट पर प्रश्न पत्र दिए गए। प्रवेश देने से पहले प्रत्येक परीक्षार्थी का उपस्थिति पत्रक की फोटो से मिलान किया गया। पहला पेपर हिंदी का हुआ। एमपी बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा में रीवा जिले में 2379 और मऊगंज जिले में 7467 छात्र पंजीकृत है। दोनों जिलों में 94 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए 2143 पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं इसके अलावा कलेक्टर ने सभी एसडीएम और तहसीलदारों को निर्देशित किया है कि वह अपने क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों में नजर रखें।
कक्षा 10वीं के नियमित तथा स्वाध्यायी परीक्षार्थियों की परीक्षा का प्रथम प्रश्न पत्र गुरूवार 27 फरवरी को हिंदी का होगा। शुक्रवार 28 फरवरी को उर्दू तथा शनिवार एक मार्च को नेशनल स्किल्स क्वालिफिकेशन फ्रेम वर्क के समस्त विषयों तथा आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस का प्रश्न पत्र होगा। सोमवार 3 मार्च को अंग्रेजी का प्रश्न पत्र होगा। बुधवार 5 मार्च को मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिन्धी के प्रश्न पत्र तथा मूक बधिर और दृष्टिहीन विद्यार्थियों के लिए चित्रकला, गायन वादन, तबला पखावज और कम्प्यूटर का प्रश्न पत्र होगा। गुरूवार 6 मार्च को संस्कृत, सोमवार 10 मार्च को गणित, गुरूवार 13 मार्च को सामाजिक विज्ञान तथा शुक्रवार 21 मार्च को विज्ञान के प्रश्न पत्र की परीक्षा आयोजित होगी।