एमपी के बीजेपी नेताओं को बिहार में दी गई बड़ी जिम्मेदारी, जाने कब होने वाले है चुनाव

एमपी। देश के बिहार राज्य में चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है, क्योकि यहां कभी भी चुनावी डुगडुगी बज सकती है। ऐसे में राजनैतिक पार्टिया अब पार्टी का माहौल बनाने में जुट गई है। भारतीय जनता पार्टी बिहार राज्य में अपनी सल्तनत स्थापित करने के लिए मध्यप्रदेश के नेताओं की भी बिहार में तैनाती कर रही है। जिससे वे पार्टी के पक्ष माहौल बना सकें।

इन नेताओं की तैनाती

बिहार विधानसभा चुनाव को भाजपा ने पांच जोन में बांटा है। एमपी बीजेपी प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा को मिथिला और तिरहुत जोन की जिम्मेवारी दी गई है। बीजेपी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद वीडी शर्मा को बेगूसराय तो क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल को सारण और चंपारण क्षेत्र की करीब 45 विधानसभा सीटों का दायित्व सौंपा गया है। मंत्री विश्वास सारंग को सिवान, पूर्व मंत्री अरविंद भदौरिया को गोपालगंज, सांसद अनिल फिरोजिया को गया, सांसद गजेंद्र पटेल को खगड़िया और पूर्व सांसद केपी यादव को समस्तीपुर क्षेत्र की जिम्मादारी दी गई है।

अक्टूबर माह में भारत निर्वाचन आयोग की टीम करेगी दौरा

बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की टीम अक्टूबर महीने में बिहार का दौरा करेगी। इसके बाद चुनाव तिथि का ऐलान कर दिया जाएगा। इससे पहले एनडीए और इंडिया गठबंधन की ओर से सीट शेयरिंग को अंतिम रूप देने के लिए लगातार बैठकें की जा रही है। तो वही राजनैतिक पार्टिया एक दूसरे से संपर्क करके बिहार की राजनीति में एक्टिव है।

एनडीए के मुख्य घटक थे. भारतीय जनता पार्टी, जनता दल यूनाइटेड, विकाशशील इंसान पार्टी और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा. चुनावी नतीजे के अनुसार भाजपा ने अकेले 74 सीटें जीतीं, जबकि जेडीयू को 43 सीटें मिलीं. वीआईपी और हम प्रत्येक ने 4-4 सीटें जीतीं. इन सभी मिलाकर एनडीए की कुल 125 सीटें बनीं. बता दें कि बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं और बहुमत का आंकड़ा 122 का है. यानी एनडीए को बहुमत से सिर्फ 3 सीटें ही ज्यादा मिली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *