मध्य प्रदेश विधानसभा विशेष सत्र: सीएम मोहन यादव का भाषण सुन विपक्ष ने भी पीट दी तालियां

Madhya Pradesh Chief Minister Mohan Yadav addressing legislators during a special assembly session as opposition members applaud.

Madhya Pradesh Assembly Special Session: मध्य प्रदेश विधानसभा की स्थापना के 69 वर्ष पूरे (69 years of Madhya Pradesh Legislative Assembly establishment) होने पर राज्य, लोकतंत्र के एक ऐतिहासिक अध्याय का साक्षी बना। इस अवसर पर आयोजित एक दिवसीय विशेष सत्र लगभग बारह घंटे तक चला, और हर पल प्रदेश के भविष्य को विकसित, आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने के संकल्प से भरा रहा। सत्र की शुरुआत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (MP CM Mohan Yadav Speech Assembly Special Session )ने विकास प्रस्ताव के साथ की। करीब दो घंटे के अपने प्रभावशाली संबोधन में उन्होंने विपक्ष द्वारा उठाए गए हर सवाल का तथ्यपूर्ण और स्पष्ट जवाब दिया। और इस दौरान विपक्ष या तो उनके भाषण पर तालियां बजाता मिला या फिर बैकफुट में रहा

मुख्यमंत्री ने सदन के पटल पर अपना विजन डॉक्यूमेंट रखा, जिसमें मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य की पुरानी छवि से मुक्त कर विश्व स्तरीय विकास की दिशा में आगे ले जाने की स्पष्ट रूपरेखा दिखाई दी।



उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कर्जमुक्त नई बसों के संचालन पर अपनी बात रखी, सीएम ने कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रो में भी हम ई-बसें चलाएंगे

इस दौरान सीएम ने किसानों के हित में चलाई जा रही योजनाएं और भावांतर योजना, सिंचाई क्षेत्रफल में अभूतपूर्व विस्तार पर अपनी बात रखी जो सराहनीय और महत्वपूर्ण घोषणा रही, किसानों के मुद्दों पर अलग से विशेष सत्र आयोजित करने का निर्णय,
जिसे सदन में मौजूद सभी सदस्यों ने एक स्वर में सराहा।

अपने भाषण में सीएम यादव ने हर क्षेत्र को प्राथमिकता से शामिल किया, चाहे मध्य प्रदेश में पर्यटन क्षेत्र में रिकॉर्ड तोड़ प्रगति, या वन्यजीव संरक्षण और चीता परियोजना और टाइगर प्रोजेक्ट, सीएम ने सरकार द्वारा किए का रहे सफल प्रयासों के बारे में बेबाकी से अपनी बात रखी

विधानसभा में सीएम यादव ने एक बड़ा संकल्प भी लिया, उन्होंने मध्य प्रदेश में तेजी से बढे पर कैपिटा इनकम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमारा संकल्प है कि वर्ष 2047 तक प्रति व्यक्ति आय 22 लाख 50 हजार रूपये तक पहुंचे..

इस दौरान सीएम यादव ने मध्य प्रदेश में तेजी से विकसित हो रहे सड़कों के नेटवर्क के बारे में भी जानकारी की, उन्होंने कहा कि एक लाख किलोमीटर सड़कें बनाने का निर्णय हमारी सरकार ने किया है.

बेबाक और आत्मविश्वास भरे अंदाज़ में मुख्यमंत्री ने हर क्षेत्र में सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया। यह विशेष सत्र सिर्फ एक औपचारिक बैठक नहीं रहा, बल्कि लोकतंत्र की मजबूती और सकारात्मक राजनीति का सशक्त उदाहरण बनकर सामने आया। सदन ने एकमत होकर संकल्प लिया कि मध्य प्रदेश को समृद्ध, विकसित और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में यह यात्रा और तेज़ होगी।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *