भोपाल। एमपी विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो गया है। राज्यपाल के अभिभाषण के साथ सत्र की शुरूआत की गई। इसके पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर एवं मुख्यमंत्री तथा डिप्टी सीएम की औपचारिक मुलाकात भी हुई। जानकारी के तहत इस बजट सत्र के लिए विधायकों ने 2939 सवाल लगाए है, जिसमें 1785 सवाल ऑनलाइन, 1154 ऑफलाइन लगाए है। 15 दिन के सत्र में 5 दिन छुट्टी रहेगी। 24 मार्च तक विधानसभा का बजट सत्र चलेगा।
काले नकाब लगाकर पहुचे कांग्रेसी
बजट सत्र की शुरूआत ही विरोध प्रदर्शन से रही। कांग्रेस पार्टी के विधायक काले नकाब लगाकर विधान सभा भवन पहुचे और वे गांधी प्रतिमा के समक्ष आंदोलन करते हुए सत्र का समय बढ़ाए जाने की मांग करते हुए सरकार पर मुंह छिपाने का आरोप लगाते रहें। उनका कहना था कि जनहित के मुद्रदों पर चर्चा कराए जाना जरूरी है।
हंगामें दार होगी बैठक
विधानसभा सत्र हंगामे दार होने की संभावना है। विपक्ष में बैठी कांग्रेस पार्टी विधानसभा के बजट सत्र में भष्टाचार, महिलाओं पर अत्याचार, कानून व्यवस्था समेत कई मुद्रदों पर सरकार को घेरने का प्रयास करेगी तो सरकार जीआईएस की उपलब्धि के साथ ही गांव, गरीब, किसान आदि पर फोकस कर सकती है। जानकारी के तहत एमपी सरकार इस बार 4 लाख करोड़ से ज्यादा का बजट प्रस्तुत कर सकती है।