Site iconSite icon SHABD SANCHI

MP Vidhan Sabha Chunav: इतने लाख युवा पहली बार देंगे वोट! महिला वोटर्स की संख्या कितनी बढ़ी?

CHUNAV-AYOG-UPDATECHUNAV-AYOG-UPDATE

CHUNAV-AYOG-UPDATE

Madhya Pradesh News: मप्र चुनाव के मद्देनजर बुधवार को फाइनल वोटर लिस्ट का प्रकाशन कर दिया गया है. मप्र में 2023 के विधानसभा चुनाव में 18 से 19 साल के 22 लाख 36 हजार 564 वोटर पहली बार मतदान करेंगे। प्रदेश में कुल 5 करोड़ 61 लाख 36 हजार 229 वोटर हैं. इस नई लिस्ट में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है. 1 हजार पुरुषो में 945 महिलाएं हैं. 2011 में यही अकड़ा 1 हजार पुरुषो पर 931 था. आबादी के हिसाब से मतदाताओं का अनुपात 64.75 है.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि, मप्र में 5 करोड़ 61 लाख 36 हजार 229 वोटर हैं. 2 अगस्त को ड्राफ्ट रोल का प्रकाशन किया गया था, तब 5 करोड़ 43 लाख मतदाता थे. इस पुरे समय कल में 24 लाख 33 हजार नाम जोड़े गए, 7.5 लाख नाम हटाए गए और लगभग 15 लाख नामों का संसोधन हुआ है.

अगर मध्यप्रदेश की विधानसभा सीटों की बात करे तो 230 है. जिसमे सामान्य 148, एसटी 47 और 35 एससी के लिए रिज़र्व है.

मध्यप्रदेश में मतदाताओं की संख्या

मप्र के जनजाति वोटर्स

मध्य प्रदेश मतदान केन्द्रो की संख्या

17 हजार 70 सेंसिटिव बूथ.

कुल मतदान केंद्र

आपने अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाया? अगर नहीं तो यहाँ क्लिक करें

Exit mobile version