भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने किसानों के मुद्दों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस पार्टी के विधायक “चिड़िया चुग गई खेत” की झांकी लेकर विधानसभा में पहुचे और भाजपा सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा प्रदेश की सरकार मोटी चिड़िया बन गई है जो किसानों को चुगने का कार्य कर रही है। इन दौरान कांग्रेस विधायकों ने जमकर नारेबाजी किए।
एमएसपी समेत उठाए ये मुद्रदे
विधानसभा में कांग्रेसियों ने एमएसपी, खाद बीज, भावंतर योजना, फसल बीमा योजना जैसे किसानों के महत्वपूर्ण मुद्दों को जोरदार तरीके से उठाया है। नेता प्रतिपक्ष समेत कांग्रेस विधायकों ने कहा कि प्रदेश का अन्नदाता हर तरह से परेशान है और सरकार मोटी चिड़िया बन कर बैठी है। किसानों को न तो खाद मिल पा रही है और न ही उन्हे अनाज का दाम मिल रहा है। सरकार के इस रवैए से प्रदेश के किसान परेशान है और वे आंदोलन प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो रहे है।
जबाब देने के बजाए मंत्री रहते हैं वेट एंड वॉच…
भाजपा सरकार को किसान विरोधी बताते हुए नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि यह सरकार इस मोटी चिड़िया की तरह है जो कमीशन खा-खा कर मोटी हो गई है इसके साथ ही किसानों को इन्होंने पंजीयन के नाम पर लाइन में लगा दिया है। यह किसानों के मुद्दों पर किसानों की फसल के दाम पर सवालों के जवाब नहीं देना चाहते इनके मंत्री रहते हैं वेट एंड वॉच…।
किसानों पर चर्चा नही करना चाहती सरकार
मध्य प्रदेश कांग्रेस के किसान संघ के अध्यक्ष और विधायक दिनेश गुर्जर का कहना है कि विधानसभा में किसानों के मुद्दे पर चर्चा करने का प्रयास करते रहे, किसानों को बीज नहीं मिल रहा है, खाद नहीं मिल रही है, फसलों के उचित दाम नहीं मिल रहे है, अतिवृष्टि का मुआवजा नहीं मिल रहा है, लेकिन सरकार किसानों के मामले में कोई चर्चा नही करना चाहती है। जिसके चलते वे यह सांकेतिक प्रदर्शन कर रहे है, जिस तरीके से चिड़िया किसानों के खेतों को चुगती है उसी तरह यह सरकार भी किसानों के खेतों को चुंगने का काम कर रही है।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi

