Summer Farming Tips | एमपी कृषि विकास विभाग दी टिप्स, ये करने से किसान होंगे मालामाल!

Summer Farming Tips

MP Agriculture Development Department, Summer Farming Tips In Hindi | Madhya Pradesh में ग्रीष्मकालीन फसलों के लिए कृषि परामर्श जारी किया गया है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग (Krishi Vikas Vibhag) द्वारा दी गई सलाह में किसान भाइयों को कहा गया की गन्ना की फसल में ग्रीष्मकालीन अवस्था में तापमान के अनुसार फसल को आवश्यकता होने पर सिंचाई करें। गन्ने की फसल में निंदाई-गुडाई करें। जिससे खरपतवार नियंत्रण एवं नमी संरक्षण हो सके।

इसी प्रकार मूंग व उडद की फसल में ग्रीष्मकालीन मूंग व उडद फसल में उचित समय पर सिंचाई करें। जिससे नमी बनी तथा बढते तापक्रम का फसल पर कम से कम प्रभाव पडे।

यह भी पढ़ें: Nature Based Solutions: जलवायु संकट की जैविक ढाल ~ डॉ रामानुज पाठक

फसल पर रसचूसक कीट का प्रयोग दिखाई देने पर डायमिथोएट 30 ईसी, 2 मिली/लीटर या इंमिडाक्लोप्रिड 17.8 एस एल 0.2 मि.ली./लीटर पानी में घोल बनाकर छिडकाव करें।

फसल पर एन.पी.के (19ः19ः19) जल विलेय उर्वरक को फूल आने से पहले और फली बनने की अवस्था पर 5 ग्राम/लीटर पानी में घोला बनाकर छिडकाव करना चाहिए।

जिससे उपज में वृद्धि हो सके। कपास की फसल में जहां सिंचाई की सुविधा हो, कपास की बुआई 15-25 मई के मध्य कर ले।

किसानों का सामान्य सलाह फसल गहाई के उपरांत उत्पाद को उचित नमी तक धूप में सुखायें। तत्पश्चात भण्डार गृह को साफ करके उसमें भण्डारित करें। फसल कटाई उपरांत खेत में उचित नमी हो तो जुताई करें।

यह भी पढ़ें: Rechecking CBSE Class 10th | ऐसे करें रीचेकिंग के लिए अप्लाई

गेहूं की कटाई के उपरांत नरवाई न जलायें। पूर्व में बोई गई फसलों के अवशेषों को खेत से बाहर करें जिससे कि बीमारी एवं रोगों की रोकथाम हो सके।

खरीफ में जिन फसलों को बुवाई करनी हो उनकी उन्नतशील किस्मों के प्रमाणित बीज की व्यवस्था जरूर कर लेवें। किसान भाई मिट्टी परीक्षण हेतु नमूना एकत्रित कर कृषि विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क करें।

सिंचाई के लिए ड्रिप, स्प्रिंकलर इत्यादि सिंचाई उपकरणों का उपयोग उपलब्धता के आधार पर करें। जिससे सिंचाई के जल का समुचित उपयोग हो सके। भूमि जनित रोगों के नियंत्रण हेतु खेत की जुताई मिट्टी पलटने वाले हल से करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *