न्यूजीलैंड की महिला सांसद गोलरिज घरमन यह आरोप लगा कि उन्होंने दो स्टोर से तीन बार कपड़े चुराए हैं. इसके बाद उन्होंने इस्तीफ़ा दे दिया। बाद में उन्होंने कहा कि मैंने ऐसा तनाव में किया है. घरमन की चोरी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
MP accused of stealing clothes: न्यूजीलैंड में ग्रीन पार्टी की सांसद गोलरिज घरमन (Goliridge Gharman) पर दो शॉपिंग स्टोर से तीन बार कपड़े चुराने का आरोप लगा है. इसके बाद 15 जनवरी सोमवार को स्तीफा दे दिया है. घरमन का चोरी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है. गोलरिज ने कहा कि यह काम मैंने तनाव में किया है. मैं मानती हूं कि मैंने अपने लोगों को नीचा दिखाया है. इसके लिए मैं माफ़ी मांगती हूं.
गोलरिज पर ऑकलैंड और वेलिंगटन के स्टोर से कपड़े चोरी करने का आरोप है. पुलिस ने इन स्टोर्स के वीडियो फुटेज हासिल कर लिए हैं. अब गोलरिज के खिलाफ जांच भी शुरू हो चुकी है.
ईरान की निवासी हैं सांसद गोलरिज
रिपोर्ट्स के अनुसार गैलरिज ईरान की मूल निवासी हैं. देश और विदेश में ह्यूमन राइट्स के मुद्दों पर उन्होंने काफी कमा किया है. साल 2017 में वो पहली पहली रिफ्यूजी सांसद बनीं। उन्हें न्यूजीलैंड सरकार में जस्टिस मिनिस्टर बनाया गया. ग्रीन पार्टी ने गोलरिज की जगह अब दूसरी महिला सांसद को मौका देने की बात कही है.
क्या कहा ग्रीन पार्टी ने
ग्रीन पार्टी के नेता जेम्स शॉ ने कहा कि गोलरिज का मैं बचाव नहीं सकता लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि वो जब से सांसद बनीं हैं तब से उन्हें अलग-अलग तरह की धमिकियां मिल रही हैं. इस वजह से वो काफी तनाव में रह रही हैं. हो सकता है इसी वजह से वो ऐसा कर रही हों.
जेम्स ने आगे कहा कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. गोलरिज ने बेहद तनाव झेला है और वो भी सांसद बनने के बाद. अगर कोई भी इस तरह की धमिकियां झेलेगा तो मानसिक रूप से दबाव में आ जाएगा।
साल 2021 में एक इंटरव्यू में गोलरिज ने कहा था कि मुझे ऑनलाइन और ऑफलाइन धमकियां मिलती हैं. मेरी जान को खतरा है. इसके बाद मुझे घर में डेंजर अलार्म लगवाना पड़ा. हाल ही में मैंने फिलिस्तीन के पक्ष रैली आयोजित की तो मामला बिगड़ गया.