महू। एमपी में बड़ा हादसा सामने आया है। यह हादसा मुंबई-आगरा फोरलेन पर इंदौर के पास मानपुर क्षेत्र से सामने आ रहा है। सोमवार सुबह दो ट्रकों में अचानक आग लग गई। धूं-धूं कर जल रहे ट्रकों से निकल रही आग और धुंआ का गुबार करीब एक किमी दूर तक दिखाई देने लगा। इस घटना से आसपास के लोगों में खलबली मच गई और जल रहे ट्रक से आग बुझाने के लिए प्रयास करने लगे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुची और आग पर काबू पाया।
हाईवें का यातायात हो गया बाधित
दो ट्रकों में लगी आग के चलते मुंबई-आगरा फोरलेन सड़क मार्ग का आवागमन काफी समय तक बाधित रहा। मौके पर पहुची पुलिस ने जाम में फंसे वाहनों को हटाकर यातायात व्यवस्था बहाल की। आग लगने के बाद कुछ समय के लिए इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
ट्रक में लोड था केमिकल
जानकारी के तहत जिस ट्रक में आग लगी है उसमें केमिकल लोड था। वाहन चालक के अनुसार वह मुंबई के भिवंडी इलाके से इंदौर केमिकल के डिब्बे ले जा रहा था। मानपुर में चाय पीने के लिए रुका और सड़क के किनारे अपना वाहन खड़ा करके चाय पीने चला गया था। इसी बीच उसके ट्रक में आग लगने की जानकारी उसे लगी और देखा तो धूं-धूं कर उसका ट्रक जल रहा था। माना जा रहा है कि ट्रक में केमिकल के डिब्बे लोड होने के कारण आग ने ज्यादा विकराल रूप ले लिया, बहरहाल मौके पर पहुची पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi

