Site icon SHABD SANCHI

साल 2026ः मध्यप्रदेश में होने जा रहे ये काम, युवाओं किसानों और आम जनों को मिलेगी ऐसी सौगात

Visual depicting agriculture, farmers and development initiatives planned in Madhya Pradesh for 2026

साल 2026। अंग्रेजी कैंलेडर के अनुसार नए साल की शुरूआत हो रही है। हर किसी के मन में यह सवाल है कि साल 2026 कैसा होने वाला है। मध्यप्रदेश के लोगो के लिए नए साल कुछ नई सौगातों को लेकर आ सकता है। इस साल किसानों की आय में बढ़ोतरी के लिए सरकार नई पहल शुरू करेगी। किसान कल्याण को देखते हुए ये वर्ष कृषि वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। जिसके तहत कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। खेत और गांव को आगे बढ़ने के नए मौके सृजित किए जाएंगे।

युवाओं को रोजगार

साल 2026 मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार का अच्छा अवसर दे सकता है, क्योकि मध्य प्रदेश पुलिस बोर्ड 40 हजार पदों पर नई भर्तियां करेगा। इससे प्रदेश की कानून व्यवस्था और सुरक्षा प्रणाली मजबूत होगी। आंगनबॉडी में 4000 से ज्यादा पदों पर भर्ती हो रही है। इसी तरह सरकारी और प्राइवेट संस्थानों के माध्यम से सरकार रोजगार के अवसर देने की बात कह रही है, यानि की युवाओं के लिए भी यह अच्छा वर्ष हो सकता है।

एमपी के राजनेता होगे डिजिटल

नया साल एमपी के राजनेताओं के लिए अच्छा होने वाला है। जानकारी के तहत विधानसभा पूरी तरह डिजिटल और पेपरलेस हो जाएगी। बजट सत्र में विधायकों को सभी जरूरी दस्तावेज़, प्रश्न-उत्तर और नोट्स टैबलेट पर मिलेगे। बजट भी टैबलेट से पेश होगा। सभी विधायको के टेबल टैबलेट होगे। जिससे पूरी कार्यवाही बिना कागज के संचालित होगी। इसके साथ ही, मध्य प्रदेश की कैबिनेट भी ई-कैबिनेट होगी और बैठक का एजेंडा टैब पर भेजा जाएगा।

15 लाख कर्मचारियों को मिलने जा रहा यह लाभ

नया साल कर्मचारियों के लिए भी सौगात लेकर आ रहा है। मुख्यमंत्री आयुष्मान स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत राज्य सरकार अपने 15 लाख से अधिक कर्मचारियों और उनके परिवारों को कैशलेस हेल्थ कवरेज प्रदान करेगी। इस योजना में सामान्य बीमारी पर 5 लाख रुपये और गंभीर बीमारी या बड़े ऑपरेशन पर 10 लाख रुपये तक इलाज की सुविधा मिलेगी। इस योजना का लाभ स्थायी, अस्थायी, संविदा कर्मचारी, शिक्षक वर्ग, सेवानिवृत्त कर्मचारी, नगर सैनिक, आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ता समेत कुल लगभग 15 लाख लोगों के लिए लागू होगी।

20 साल बाद एमपी की सड़कों पर दौड़ेगी सरकारी बसें

मध्य प्रदेश में इस वर्ष करीब 20 साल बाद मार्च-अप्रैल तक लोक परिवहन सेवा की शुरुआत होने जा रही है। सबसे पहले यह सेवा इंदौर में प्रारंभ होगी, इसके बाद उज्जैन और फिर जबलपुर से इसे चलाया जाएगा। छह महीने के भीतर रीवा, सागर, ग्वालियर, भोपाल सहित अन्य शहरों में भी बस सेवा शुरू करने की तैयारी है।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Exit mobile version