Liquor Smuggling in Bihar Special Train: बिहार जा रही एक स्पेशल ट्रेन के एसी कोच से शराब की बड़ी खेप बरामद हुई है। यह कार्रवाई आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने की।
Liquor Smuggling in Bihar Special Train: रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और जीआरपी ने रविवार को मझगवां स्टेशन पर संयुक्त छापेमारी में बड़ी कामयाबी हासिल की। राजस्थान से बिहार जा रही स्पेशल ट्रेन के एसी कोच में दो युवतियों को 36,750 रुपये की अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा गया।
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई
आरपीएफ इंस्पेक्टर वीरेंद्र यादव और जीआरपी चौकी प्रभारी राजेश राय को गुप्त सूचना मिली कि कोटा-दानापुर स्पेशल ट्रेन में शराब की खेप ले जाई जा रही है। दोनों टीमों ने सतना स्टेशन पर ट्रेन रोकी और एच-1 कोच की बर्थ 8 व 9 पर सवार दो युवतियों के बैग की तलाशी ली।
175 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद
युवतियों के सामान से 175 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पूछताछ में 23 व 24 साल की ये युवतियां (एक रीवा शहर, दूसरी गोविंदगढ़ की) कबूल चुकीं कि खेप कटनी से उठाई थी और प्रयागराज पहुंचानी थी।
आबकारी एक्ट के तहत दर्ज हुआ केस
मामला आबकारी एक्ट की धारा-34(2) के तहत दर्ज किया गया। कानूनी कार्रवाई के बाद दोनों को 5-5 हजार रुपये के मुचलके पर छोड़ दिया गया। जीआरपी एसपी सिमाला प्रसाद व आरपीएफ कमांडेंट मुनव्वर खान के निर्देश पर पूरे रूट पर चेकिंग तेज कर दी गई है।
तस्करी रैकेट पर शिकंजा
पुलिस अब सप्लायर और खरीदार के नेटवर्क की छानबीन कर रही है। रेलवे ने चेतावनी दी है कि शराब तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

