चलती कार में कंपनी की मैनेजर से गैंगरेप, गायब मिले मोजा और अंडरगारमेंट, सीईओ समेत 3 गिरफ्तार

Police custody images related to an investigation into a sexual assault case involving company executives

उदयपुर। उदयपुर में एक कंपनी की मैनेजर से चलती कार में गैंगरेप के आरोप में पुलिस ने कंपनी सीईओं समेत 3 लोगो को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता के बयान, रिकॉर्डिग एवं मेडिकल रिर्पोट के आधार पुलिस कार्रवाई कर रही है। जानकारी के तहत यह पूरी घटना चलती कार में सामने आ रही है, जब आरोपी सीईओं एवं एक महिला कर्मचारी और उसके पति के साथ देररात घर जा रही थी। आधी रात को कार से निकले लोगो में से पीड़िता के साथ कार में गलत करने के साथ ही उसके साथ दुर्व्यहार भी किए।

मौजूद जख्म और गायब अंडरगारमेंट बयां कर रहे वारदात

यह घटना 20 दिंसबर की बताई जा रही है। पीड़िता के द्वारा पुलिस को दिए गए बयान के अनुसार कंपनी के सीईओ की बर्थ-डे पार्टी थी। देर रात पार्टी सामाप्त होने पर पीड़िता को घर तक छोड़ने की बात कहते हुए कंपनी के सीईओं, एक महिला कर्मचारी और उसके पति ने कार में बैठा लिया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि रास्ते में वे कोई नशीली सामान की खरीदी किए और उसे पिला दिए। जिससे वह मदहोष हो गई, जब उसे एहसास हुआ कि उसके साथ गलत हो रहा है और विरोध की तो वे उसके साथ दुर्व्यहार भी किए।

ऐसी थी घटना

मामले में जो जानकारी आ रही है उसके तहत घटना की रात तकरीबन डेढ़ बजे पीड़िता को कार में बैठा कर उसे घर छोड़ने के लिए आरोपी निकले थें। पीड़िता को लेकर आरोपी 5 बजे तक कार में ही उसके साथ गलत करते रहे और फिर उसके घर के बाहर छोड़ कर चले गए। पीड़िता ने उदयपुर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पीड़िता के बयान, मेडिकल रिपोर्ट और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच शुरू की गई है। पुलिस ने गैंगरेप मामले में कार्रवाई करते हुए आईटी कंपनी के सीईओ जयेश, सह-आरोपी गौरव और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *