Upcoming Movies In September 2023: सितंबर में एक से एक धांसू फ़िल्में रिलीज हो रही हैं. एडवांस टिकट बुक करने में ही फायदा है क्योंकी पहले हफ्ते के सभी शोज हाउसफुल होने वाले हैं.
Movies In September 2023: बॉलीवुड के लिए अगस्त का महीना शानदार रहा, Gadar 2 ने तो बाजा फाड़ दिया और OMG 2 ने भी ठीक-ठाक कमाई कर ली. लेकिन अब शुरू होने वाला है असली एंटरटेनमेंट क्योंकी सितंबर के महीने में एक से एक धांसू फ़िल्में रिलीज होने वाली हैं. पहले हफ्ते में शाहरुख़ खान तो आखिरी सप्ताह में प्रभास की बिग बजट फिल्म रिलीज हो रही है. अब क्या ही चाहिए भाई…
सितंबर में रिलीज होने वाली फ़िल्में
Jawan
किंग ऑफ़ बॉलीवुड Shahrukh Khan की मच अवेटेड फिल्म ‘जवान’ 7 सितंबर को पैन इंडिया रिलीज होने वाली है. 250 करोड़ के बजट में बनी Jawan ने रिलीज से पहले ही लगभग 750 करोड़ रुपए छाप दिए हैं. इस फिल्म में SRK डबल रोल कर रहे हैं, फिल्म में शाहरुख़ ही हीरो हैं और विलन भी हैं. जवान में SRK के अपोजिट नयनतारा हैं. इस फिल्म का निर्देशन Atlee Kumar ने किया है.
Haddi
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की नई फिल्म Haddi भी 7 सितंबर को रिलीज हो रही है, वो तो अच्छी बात ये है कि ये फिल्म OTT प्लेटफार्म Zee5 में स्ट्रीम होगी हालांकि जवान के क्रेज के बीच हड्डी चकनाचूर हो सकती है.
Sri
राजकुमार राव की की नई फिल्म ‘श्री’ 15 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में Rajkumar Rao ने एक दिव्यांग उद्योगपति का रोल किया है जो पहला नेत्रहीन मैनेजमेंट साइंस स्टूडेंट भी है. यह एक इंस्पिरेशनल फिल्म है लेकिन इसके रिलीज होने का समय गलत चुना गया है. जवान के आगे ‘श्री’ को कहीं स्पेस ही नहीं मिलने वाला।
The Great Indian Family
विक्की कौशल स्टारर फैमिली कॉमेडी फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ 22 सितंबर को रिलीज होने वाली है. YRF के प्रोडक्शन में विजय कृष्णा आचार्य के निर्देशन में बनी इस फिल्म में मानुषी छिल्लर और यशपाल शर्मा जैसे एक्टर्स भी हैं.
Luv You Shankar
बड़े दिन बाद बच्चों को दिखाने के लिए अच्छे कॉन्सेप्ट वाली एनिमेटेड फिल्म रिलीज हो रही है. इस फिल्म का नाम है लव यु शंकर, जिसमे एक 8 साल के बच्चे और भगवान शंकर के पर्सनल बांड को दिखाया गया है. इस फिल्म में श्रेयस तलपड़े, अभिमन्यु सिंह और संजय मिश्रा जैसे एक्टर्स हैं. लव यु शंकर 22 सितंबर को रिलीज हो रही है
The Vaccine War
द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की अगली फिल्म द वैक्सीन वॉर 28 सितंबर को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में नाना पाटेकर लीड रोल में हैं. दिक्क्त की बात ये है कि The Vaccine War के साथ प्रभास की बिग बजट और मोस्ट अवेटेड फिल्म रिलीज हो रही है.
Salaar
एक्टर प्रभास स्टारर और KGF फेम प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी सालार, 28 सितंबर को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का KGF से क्रॉसओवर होना वाला है. सालार की कहानी तब से शुरू होती है जब KGF Chapter 2 खत्म होता है. Salaar और The Vaccine War के बीच तगड़ा क्लैश होने वाला है.