Site icon SHABD SANCHI

सतना के जंगल में वनराज का मूवमेंट, वीडियो वायरल

Satna Tiger News In Hindi

Satna Tiger News In Hindi | विंध्य क्षेत्र के सतना जिला अंतर्गत मझिगंवा के जंगल में वनराज का मूवमेंट सामने आया है। जानकारी के तहत बाघ का मूवमेंट धारकुंडी आश्रम मार्ग में देखा गया है। शुक्रवार की रात वनराज का विचरण देखकर राहगीरों ने इसका वीडियों बनाया है। यह वीडियों अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

MP: प्रदेश में होगी 8500 पुलिस कॉन्स्टेबल और सब इंस्पेक्टर की भर्ती

जो जानकारी आ रही है उसके तहत मझिगंवा के वन रेंज में बाघ सड़क के किनारे घूम रहा था। वाहन की लाइट पड़ी जहां बाघ जंगल की ओर जाता हुआ दिखाई दिया। बताया जाता है कि उक्त क्षेत्र में बाघों की पूर्व में भी मूवमेंट देखी गई थी। वन अधिकारियों का कहना है कि उक्त क्षेत्र में डेढ़ दर्जन से ज्यादा बाघ अपना ठिकाना बनाए हुए है। अक्सर बाघ सड़क मार्ग में घूमते हुए पहुच रहे है। कई बार राहगीरों को बाघ नजर भी आ रहे है।


Exit mobile version