Site icon SHABD SANCHI

सतना जिले में वनराज का मूवमेंट, तलाश में निकला वन अमला, कर रहा अलर्ट

सतना। एमपी के सतना जिला अंतर्गत मझगंवा वन क्षेत्र में वनराज सड़कों पर विचरण करते हुए नजर आए है। वनराज का वीडियों सामने आने के बाद वन विभाग के अधिकारी उक्त क्षेत्र में न सिर्फ भ्रमण करके वनराज की गतिविधि को देख रहे है बल्कि ग्रामीणों को अलर्ट भी कर रहे है। जो जानकारी आ रही है उसके तहत मझगवां वन रेंज के सरभंगा सर्किल में प्रस्तावित वाइल्ड लाइफ टाइगर रिजर्व सेंचुरी में टाइगर का मूवमेंट देखा गया।

राहगीर ने बनाया वीडियों

वनराज के विचरण करने का वीडियों राहगीर ने बनाया है। सोमवार को खोड़री गांव के मुख्य मार्ग में बाघ का वीडियों राहगीर ने बना कर उसे न सिर्फ सोशल मीडिया में वायरल किया बल्कि वन विभाग को इसकी सूचना भी दिया है। सूचना मिलते ही रेंजर रंजन सिंह वन अमले के साथ पहुंचे। उन्होंने क्षेत्र की घेराबंदी करवाई है।

मादा टाइगर के पग मार्क

खोड़री गांव पहुची वन विभाग की टीम को टाइगर के पगमार्क मिले हैं। वन विभाग को संदेह है कि ये पदचिन्ह मादा बाघ के हो सकते हैं। जानकारी के तहत शनिवार को भी सरभंगा सर्किल के पिपरी टोला बीट में टाइगर का मूवमेंट सड़क पर देखा गया था। जिस क्षेत्र में बाघ का मूवमेंट वन अधिकारी देख रहे है उक्त क्षेत्र में सतर्कता निगरानी के निर्देश जारी किए जा रहे हैं।

Exit mobile version