Mouni Roy in Naagin 7: भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री में एकता कपूर की नागिन सीरीज ने सुपरनैचुरल शो की श्रृंखला में दर्शकों के बीच एक विशेष स्थान बना लिया है। शुरुआत से ही हर सीरीज़ में रहस्यमय कहानी और दमदार कलाकारों के चलते नागिन शो हमेशा टीआरपी में टॉप श्रेणी पर रहा है। इसी के चलते अब नागिन 7 की चर्चा भी जोरों पर है। सूत्रों की माने तो कहा जा रहा है कि Naagin 7 में एक बार फिर दमदार तरीके से Mouni Roy वापसी करने वाली हैं।

Naagin 7 में Mouni Roy की धमाकेदर वापसी??
जी हां , वही Mouni Roy जिन्होंने नागिन श्रृंखला के पहले सीजन में शिवन्या का किरदार निभाया था। Naagin 2 में भी उन्होंने डबल रोल अदा किया था। ऐसे में अटकलें लगाई जा रही है कि Naagin 7 में भी मोनी रॉय टीवी इंडस्ट्री की सर्वश्रेष्ठ नागिन बनकर फिर से वापसी करने वाली है। हालांकि एकता कपूर ने भी अनाउंसमेंट के दौरान यही कहा था कि कि वे नागिन 7 में सर्वश्रेष्ठ नागिन कास्ट करने वाली हैं जिसके चलते अब Mouni Roy के फैंस मांग कर रहे हैं की सर्वश्रेष्ठ नागिन के रोल के लिए मौनी रॉय से बेहतर और कोई होगी नहीं सकता ।
फैन्स कर रहे हैं Mouni Roy को फिर से कास्ट करने की मांग
Mouni Roy की घोषणा के बाद से ही यह सवाल उठ रहा है कि इस बार मुख्य भूमिका में आखिर कौन होगा? प्रियंका चाहर चौधरी से लेकर जेनिफर विंगेट जैसे अलग-अलग नामों की खबरों से लेकर फेक AI फोटोस तक ने दर्शकों के बीच हलचल मचा दी है।मगर अब फैन्स बेसब्री से जानना चाहते हैं कि क्या सच में Mouni Roy इस सीजन में वापसी करेंगी? यदि सच में ऐसा होता है तो टीवी इंडस्ट्री में एक बार फिर से धमाका मच जाएगा और Naagin 7 की टीआरपी छप्पर फाड़ रिकॉर्ड तोड़ परफॉर्मेंस करेगी।
Mouni Roy के AI फोटोज़ ने मचा दिया है कहर
पाठकों की जानकारी के लिए बता दें अभी तक मेकर्स की तरफ से या मोनी रॉय की तरफ से किसी प्रकार की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। परंतु चर्चाओं का बाजार गर्म हो चुका है और मौनी रॉय की AI जनित फोटोस भी सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही है। जिसकी वजह से दर्शकों के बीच में उत्सुकता और ज्यादा बढ़ गई है। टीवी इंडस्ट्री की जानकारों का भी कहना है कि यदि Mouni Roy फिर से इस भूमिका में आती हैं तो न केवल शो की लोकप्रियता बढ़ाएंगी बल्कि मौनी रॉय को भी एक बार फिर से लोगों के बीच नाम और फेम गेन करने का मौका मिलेगा।