Site icon SHABD SANCHI

Mouni Roy Cosmetic Surgery: एकता कपूर की इस नागिन ने फिर से करवाई प्लास्टिक सर्जरी

Mouni Roy Cosmetic Surgery

Mouni Roy Cosmetic Surgery

Mouni Roy Cosmetic Surgery: एकता कपूर के नागिन सीरियल से फेम प्राप्त कर चुकी मौनी रॉय(ekta kapoor Naagin fame) एक बार फिर से सुर्खियों में छाई हुई हैं। टीवी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली मौनी रॉय हाल ही में फिर से एक बड़ी इवेंट में देखी गईं जहां उनका लुक पहले से काफी अलग दिखाई दिया। उनके चेहरे में काफी नोटिसेबल बदलाव दिखाई दे रहा था जिसे देखकर यह पता चल रहा है कि उन्होंने एक बार फिर से प्लास्टिक सर्जरी करवाई है।

Mouni Roy Cosmetic Surgery

इससे पहले भी करवा चुकी हैं नाक और होठों की सर्ज़री

बता दें मौनी रॉय ने अपने करियर की शुरुआत क्योंकि सास भी कभी बहू सीरियल से की थी जहां उनका लुक एकदम ही अलग था। इसके बाद मौनी रॉय जब एकता कपूर की नागिन सीरीज में दिखाई दीं तब उनके चेहरे के फीचर्स पहले से ज्यादा शार्प और डिफाइन दिखने लगे। जहां कहा जा रहा था कि उन्होंने अपनी नाक और होठों की सर्जरी करवाई है(Mouni roy plastic surgery).हालांकि मौनी रॉय ने सर्जरी की बात कभी नहीं कबूली परंतु जब भी उनकी तस्वीर वायरल होती है यह फर्क साफ दिखाई देता है।

अब एक बार फिर से पुरानी तस्वीरों और नई मौनी रॉय में काफी फर्क दिखाई दे रहा है। हाल ही में मौनी रॉय एक इवेंट के दौरान देखी गई जहां उनकी गालों और होठों में काफी फर्क दिखाई दे रहा है। मौनी का चेहरा पहले से ज्यादा भरा हुआ लग रहा है।ऐसे में फैन्स का कहना है कि मौनी रॉय ने एक बार फिर से प्लास्टिक सर्जरी करवाई है हालांकि इस बार वे पहले से और भी ज्यादा खूबसूरत दिखाई दे रही है।

और पढ़ें: April 2025 Bollywood Movies: अप्रैल के पहले हफ्ते से ही धूम मचाने को तैयार है बॉलीवुड

भूतनी मूवी में संजय दत्त के साथ नए लुक में दिखाई देंगी मौनी रॉय

बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में प्लास्टिक सर्जरी करवाना कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी कई सारी एक्ट्रेस अपने लुक को बदलने के लिए कॉस्मेटिक सर्जरी का सहारा ले चुकी हैं। परंतु इस बात को कुछ आसानी से स्वीकार करती हैं और कुछ इस पर बिल्कुल भी बात नहीं करती। मौनी रॉय का मामला भी इसी कैटेगरी में आता है। फैन्स मौनी रॉय के टैलेंट और मेहनत की सराहना तो करते ही है परंतु वह मौनी के इस कदम से काफी नाराज हो जाते हैं क्योंकि लोगों का मानना है की मौनी को अपने टैलेंट और एक्टिंग पर भरोसा करना चाहिए।

बता दें जल्द ही मौनी रॉय संजय दत्त के साथ भूतनी (bhootani movie) नाम की एक फिल्म नजर आने वाली है और इसी मूवी की प्रमोशन इवेंट के दौरान मौनी रॉय, संजय दत्त(sanjay dutt) के साथ दिखाई दी जहां फैंस को उनका लुक काफी अलग लगा उनका यह लुक सोशल मीडिया पोस्ट्स पर काफी वायरल हो रहा है और चर्चा का विषय भी बना हुआ है।

Exit mobile version