Moto G67 Power 5G: 24GB तक RAM और 58 घंटे तक की Battery Life, इस हफ्ते India में Launch होगा ये धांसू फोन

Moto G67 Power 5G Price, Features, Specifications In Hindi

Moto G67 Power 5G Price, Features, Specifications In Hindi | इस हफ्ते भारत में लॉन्च होने वाला है एक दमदार स्मार्टफोन, Moto G67 Power 5G।

कंपनी का दावा है कि यह फोन 24 GB तक रैम सपोर्ट करेगा और एक ही चार्ज पर लगभग 58 घंटे तक बैटरी लाइफ देगा। लॉन्च तिथि के अनुसार, यह फोन 5 नवंबर को दोपहर 12 बजे कंपनी की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा।

Moto G67 Power 5G Features

Features की बात करें तो, इस फोन में 7000 mAh की बैटरी दी गई है, जिसके कारण long battery life का दावा किया गया है।

डिज़ाइन के लिहाज से यह काफी स्लिम और स्टाइलिश होगा क्योंकि इसके बैटरी पैक में “Silicon Carbon Technology” का इस्तेमाल किया गया है।

Tata Sierra की 25 नवंबर को होगी Launch, फटाफट से जानें सब कुछ

Moto G67 Power 5G Camera Set Up

Moto G67 Power 5G Camera Set Up भी काफी प्रभावशाली है। इसमें 50 MP का सोनी LYT 600 सेंसर मुख्य कैमरे के रूप में मिलेगा, साथ ही 8 MP का Ultra-wide Camera और 32 MP का Front Camera दिया गया है, जो 4K Video Recording को सपोर्ट करता है।

Moto G67 Power 5G Display

फोन में 6.7 इंच की Full HD+ Display दी गई है, जो 120 Hz Refresh Rate और Corning Gorilla Glass 7 आई सुरक्षा के साथ आती है। प्रदर्शन के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon 7S Generation 2 Chipset दिया गया है।

Moto G67 Power 5G RAM Storage

RAM और Storage की बात करें तो यह 8 GB RAM + 128 GB Storage के साथ आएगा, लेकिन RAM Boost Technology की मदद से इसे 24 GB तक बढ़ाया जा सकेगा।

Lava Bold N1 5G: सबसे सस्ता 5G Mobile, सिर्फ ₹6999 में 5000mAh समेत ढेरों Features

Moto G67 Power 5G Price In India

जहाँ तक कीमत का सवाल है, कंपनी ने अभी आधिकारिक रूप से इसका खुलासा नहीं किया है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत 15,000 रुपए से कम हो सकती है।

अगर यह अनुमान सही साबित होता है, तो यह फोन इस प्राइस रेंज में मौजूद अन्य 5G स्मार्टफोन्स जैसे Vivo T4x 5G, POCO M7 Pro 5G और Redmi Note 14 SE 5G को कड़ी टक्कर दे सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *