Site icon SHABD SANCHI

MOTO G24 Power हुआ लॉन्च! फीचर्स जान ग्राहक हैरान, डिटेल्स जानें

MOTO G24 Power: मोटोरोला के अपकमिंग मॉडल मोटो G24 का इंतज़ार कर रहे ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, 30 जनवरी 2024 को कंपनी मोटो G24 को लॉन्च करने वाली है. जिसकी जानकारी कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट, सोशल मीडिया प्लेटफार्म X (ट्विटर) और सेलिंग पार्टनर ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर देते हुए साझा की है। जिसमें कीमत को छोड़कर कंपनी ने फीचर्स और स्पेफिकेशन सबकी जानकारी दी है. तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

मोटो G24 पावर फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो डिस्प्ले के तौर पर इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.66 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है. इसकी अधिकतम ब्राइटनेस 537 निट्स है. वहीं, इसके डिस्प्ले में फ्रंट कैमरा के लिए पंच होल भी उपलब्ध है. प्रोसेसर के तौर पर परफॉर्मेंस के लिए मोटो G24 पावर में मीडियाटेक हेलियो G85 प्रोसेसर उपलब्ध है, जिसमें कंपनी 1 OS अपग्रेड और 3 साल की सिक्योरिटी अपडेट भी प्रदान कर रही है.

मोटो G24 पावर रैम और स्टोरेज

मोटो G24 पावर में कंपनी ने रैम और स्टोरेज के दो ऑप्शन दिए हैं. जिसमें 4GB+128GB, 8GB+128GB और 8GB+256GB का तीन स्टोरेज ऑप्शन शामिल है. इसके अतिरिक्त यूजर चाहे तो वह रैम को 2GB और 4GB तक और स्टोरेज को 1TB माइक्रो-SD कार्ड से एक्सपेंड कर सकते हैं.

मोटो G24 पावर कैमरा और बैटरी

फोटोग्राफी के लिए इसमें कैमरा क्वालिटी के तौर पर स्मार्टफोन के बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप दिया है. जिसमें 50MP+2MP का क्वाड पिक्सल कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. साथ ही यह कैमरे मैक्रो-विजन और नाइट विजन के साथ मौजूद हैं. इसके बाद बैटरी के तौर पर स्मार्टफोन में टाइप-C पोर्ट से पावर्ड 30W टर्बो चार्जिंग के साथ 6000mAh की बैटरी मौजूद है.

Exit mobile version