Site icon SHABD SANCHI

Moto G Stylus 5G 2024 की लीक हुई इमेज से डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन का खुल गया राज़, जल्द हो सकता है लॉन्च

Moto G Stylus 5G 2024

Moto G Stylus 5G 2024

हाईलाइट –

1. 6.7 इंच pOLED डिस्प्ले।
2. 50 मेगापिक्सल सेंसर।
3. 16-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर, 5,000mAh की बैटरी।


USA बेस्ड मोबाइल ब्रांड Moto ने MAY, 2023 में अपना लेटेस्ट हैंडसेट Moto G Stylus 5G को लगभग 33,100 रुपये की प्राइस पर मार्केट में लॉन्च किया था और इस मॉडल को मार्केट से बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। Moto अब अपने इस हैंडसेट के 2024 एडिसन को मार्केट में लांच करने की तैयारी कर रहा है। लेकिन Moto की ऑफिसियल लॉन्चिंग से पहले ही Moto G Stylus के रेंडर, कैमरा सैंपल और प्रमोशनल वीडियो इंटरनेट पर लीक हो चुके है। हालाँकि MOTO ने इसकी अभी ऑफिसियल पुष्टि नहीं की है। लेकिन एक वेबसाइट (Android Headlines) ने Moto G Stylus 5G (2024) की इमेजेस, मार्केटिंग वीडियो और कैमरा सैंपल अपने सोशल मीडिया अकॉउंट पर शेयर किए हैं।

Moto G Stylus 5G 2024 Design and Features

इंटरनेट पर लीक हुई इमेजेस में हैंडसेट को फ्लैट स्क्रीन के साथ बेज शेड में दिखाया गया है। इसमें अपने पिछले मॉडल की तरह 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर होने की उम्मीद है।

Moto G Stylus 5G 2024 Front Look

लीक्ड इमेजेस के अकॉर्डिंग कहा जा रहा है कि इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7-इंच का फुल-एचडी और (2400 x 1080 पिक्सल) एलसीडी pOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। हैंडसेट में स्टीरियो स्पीकर भी दिए जा सकते हैं। और यह 4nm ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 5G SoC पर चलता है।

Moto G Stylus 5G Back Look

अगर हम Moto G Stylus 5G के रियर पैनल की बात करें तो इमेजेस में मोटो जी स्टाइलस 5G (2024) पर डुअल कैमरा यूनिट दिखाई दे रही है। वर्टिकली अलाइन्ड कैमरा मॉड्यूल में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी शूटर है जो OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) को सपोर्ट करता है।

Moto G Stylus 5G 2024 Camera Features


अगर हम Moto G Stylus 5G के कैमरा फ़ीचर की बात करें तो इंटरनेट पर लीक्ड फ़ोटोस में इस मोबाईल की शानदार इमेजिंग एबिलिटी को दिखाने वाले कैमरा सैंपल भी दिखाया गया हैं। इसमें सेल्फी शूटर के लिए ऊपर की तरफ होल पंच कटआउट है और बॉडी के दाईं ओर फिजिकल बटन देखे जा सकते हैं। इसमें डुअल रियर कैमरा यूनिट है जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और अल्ट्रा-वाइड लेंस वाला 8-मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है।
साथ ही इसमें 16-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर भी दिखाया गया है।

बैटरी और चार्जिंग एबिलिटी –

5,000mAh की बैटरी और 20W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग की एबिलिटी।



Exit mobile version