Motilal Oswal Advice to Buy Best Banking Stocks: इंडियन इकोनॉमी को गति देने के लिए केंद्र सरकार और RBI ने कई ऐसे कदम उठाए जिनसे महंगाई पर अंकुश लगे और लोगों के खर्च करने की क्षमता बढ़े. GST में सुधार और RBI के ब्याज दरों में बदलाव न करने फैसले सहित अन्य सुधारों ने बैंकिंग सेक्टर के लिए सकारात्मक हालात बनाए हैं. ऐसे में अब आगामी दिनों में Banking Stocks पर भारी बढ़त देखने को मिल सकती है. गौरतलब है कि बाज़ार की अगली रैली को बैंकिंग स्टॉक लीड कर सकते हैं.
Motilal Oswal ने निवेश के लिए सुझाए ये बड़े बैंक
अब बात ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के सुझाए इन दो बड़े बैंक State Bank of India और HDFC Bank Ltd के शेयर की कर लेते हैं. ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि अपेक्षित ऋण हानि (ईसीएल) फ्रेमवर्क पर लेटेस्ट ड्राफ्ट गाइडलाइन और रिवाइज़्ड क्रेडिट रिस्क कैपिटल नॉर्म पर RBI के बैंकिंग विनियमन के विकास का फायदा बैंकों मिल सकता है.
प्रस्तावित ECL व्यवस्था के तहत सभी शेड्यूल्ड कमर्शियल बैंक अप्रैल 2027 से एक मॉडल-आधारित प्रावधान सिस्टम में परिवर्तित हो जाएंगे, जिसका अलग अलग फेज़ में एक्सिक्यूशन FY2032 तक जारी रहेगा.यह फ्रेमवर्क एसेट क्लास का तीन-फेज़ में क्लासिफिकेशन प्रस्तुत करता है, जिसमें परफॉर्मिंग, अंडर पर्फॉर्मिंग और क्रेडिट इम्पायर्ड है. इसके साथ ही डिफ़ॉल्ट की संभावना (PD), डिफ़ॉल्ट पर हानि (LGD), और डिफ़ॉल्ट पर जोखिम (EAD) पर आधारित मॉडल-संचालित प्रोविज़न भी है.
HDFC Bank Ltd Share News and Target Price
HDFC Bank Stock को Oswal ने ₹1,150 के टारगेट के लिए खरीदने की सलाह दी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि HDFC Bank अपने सीडी अनुपात को रि-बैलेंस करेगा और लाइबिलिटी ग्रैन्युलैरिटी मजबूत होगी. FY2026-27 में ग्रोथ मोमेंटम बढ़ने की संभावना है. कॉर्पोरेट उधार, खुदरा पोर्टफोलियो विस्तार और टेकनोलॉजी-संचालित दक्षता से बैंक के बिज़नेस में तेजी आने की उम्मीद है.
हाई क्वालिटी वाले, ग्रैन्युलर लाइबिलिटीज़ द्वारा डिपॉज़िट जुटाने पर बैंक का फोकस CASA के सामान्य होने के बावजूद फंडिंग स्थिरता को बढ़ा रहा है. नीतिगत दर समायोजन के बीच निकट अवधि के शुद्ध ब्याज मार्जिन (NIM) दबाव में रह सकते हैं.
State Bank of India Share News and Target Price
SBI Share Price पर Oswal ने ₹1000 के टारगेट दिये हैं. SBI खुदरा, SME और कॉर्पोरेट क्षेत्रों में अपना दायरा बढ़ा रहा है, जिसमें एक मजबूत क्रेडिट पाइपलाइन और डिजिटल परिवर्तन मुख्य बातें हैं. बैंक की एसेट क्लास में उल्लेखनीय सुधार हुआ है, GNPA 1.8% और प्रोविज़न कवरेज 79% के करीब है, जो इसे ECL व्यवस्था में बैंक को एज दे सकता है.
सालाना लगभग 12% की क्रेडिट ग्रोथ और हेल्दी डिपॉज़िट ग्रोथ इसके मजबूत मताधिकार को रेखांकित करती है, जबकि पूंजी अनुपात (11.1% पर सीईटी-1) विस्तार के लिए पर्याप्त सहायता प्रदान करता है.