रीवा। मोबाइल को लेकर पति-पत्नी के बीच हुये विवाद में महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ जहर खा लिया है। जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां मां की इलाज के दौरान मौत हो गई है। वहीं तीनों बच्चे जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। दिल को दहलाने वाली यह घटना मऊगंज जिला अंतर्गत लौर की बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
इसे भी पढ़ें : रीवा में जादू-टोने के शक में भाई ने की भाई की हत्या, कमरे के बाहर लौंग-नींबू मिलने पर शुरू हुआ विवाद
नाराज पत्नी तीनों बच्चों को लेकर बाहर चली गई
घटना के संबंध में राजेन्द्र कुशवाहा ने बताया कि बुधवार को सुबह मोबाइल को लेकर पत्नी से बातचीत हो गई। इस दौरान उसने पत्नी नीलू कुशवाहा से मोबाइल छीनकर तोड़ दिया है इस बात पर नाराज पत्नी तीनों बच्चों को लेकर बाहर चली गई है। इसके बाद घर लौटी तो उसकी हालत बिगड़ने लगी। इस दौरान उसके बड़े बेटे आर्दश कुशवाहा ने बताया कि मां बाजार से कुछ खरीदकर हम सभी को खिला दिया है। कुछ देर बाद बच्चों और मां की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। जिन्हें लेकर संजय गांधी चिकित्सालय पहुंचे जहां इलाज के दौरान नीलू कुशवाहा की मौत हो गई है। वहीं तीनों बच्चे आर्दश कुशवाहा, अर्पित कुशवाहा और बेटी ज्योत्सना कुशवाहा की हालत गंभीर है। इनका इलाज संजय गांधी चिकित्सालय में चल रहा है। घटना को लेकर पूरे गांव में सनाका खींचा हुआ है।
Visit our youtube channel: shabd sanchi