Site icon SHABD SANCHI

सीधी में मां ने डेढ़ साल की बेटी का काटा गला, खुद को भी मारा चाकू, दीवार पर लिखा-मेरी मौत के जिम्मेदार…

Mother kills daughter and attempts suicide

Mother kills daughter and attempts suicide

Mother kills daughter and attempts suicide: मध्यप्रदेश के सीधी जिले में घरेलु घरेलू प्रताड़ना से तंग आकर एक मां ने पहले अपनी डेढ़ साल की बेटी का चाकू से गला काटकर उसकी हत्या कर दी। और फिर आत्महत्या के इरादे से खुद के गले में भी चाकू मारे। इस बीच वहां परिजन गए और महिला को आत्महत्या से रोका लिया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले गए। वारदात शनिवार दोपहर की है। आत्मघाती कदम उठाने से पहले महिला ने दीवार पर सुसाइड नोट भी लिखा था। जिसमें उसने लिखा- मेरे मौत के जिम्मेदार मेरे सास, ससुर, बड़ी ननद और मेरे पति सब हैं। वारदात की जानकारी आसपास के लोगों ने पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लेते हुए जांच शुरू कर दी है। इधर, महिला की गंभीर हालत को देखते हुए संजय गांधी अस्पताल रीवा रेफर किया गया है।

कोतवाली थाना प्रभारी अभिषेक उपाध्याय के मुताबिक प्रथम दृष्टया यह मामला घरेलू प्रताड़ना का लग रहा है। जिससे परेशान होकर महिला ने यह आत्मघाती कदम उठाया। हालांकि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।

भाई ने लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप
वहीं भाई संगम सिंह के मुताबिक उसकी बहन अंकिता सिंह का विवाह 18 फरवरी 2022 को झिंगाझर गांव के सूरज सिंह पिता समर बहादुर सिंह के साथ हुआ था। भाई ने आरोप लगाया कि बहन को उसके ससुराल वाले दहेज के लिए अक्सर प्रताड़ित कर रहे थे। ससुराल वाले चार पहिया वाहन की मांग की जा रही थी। जिसे पूरा कर पाना फिलहाल संभव नहीं था। रोज-रोज की प्रताड़ना से परेशान होकर बहन मायके में ही रहने लगी। उसे ससुराल नहीं भेज रहे थे। लेकिन रिश्तेदारों के दबाव और समझाने पर चार महीने पहले ही बहन को इस शर्त पर भेजा था कि वह अब ससुराल में नहीं बल्कि पति के साथ अलग रहेगी। जिसके बाद करीब डेढ़ महीने पहले से अंकिता सिंह अपनी डेढ़ साल की बेटी के साथ सीधी शहर के पडै़निया इलाके में सेमफोर्ड स्कूल के पास किराए के मकान में रह रही थी। जबकि पति सूरज बाहर नौकरी करता है। इसलिए वह यहां आता जाता रहता था। भाई ने आरोप लगाया कि जीजा बहन को बराबर खर्च भी नहीं दे रहा था। जिससे वह परेशान रहती थी।

Visit our youtube channel: shabd sanchi

Exit mobile version