Site icon SHABD SANCHI

MP: मां ने बेरहमी से बेटियों को पीटा, छोटी की मौत

chhindwara

chhindwara

MP News in Hindi: मां ने भी फिनाइल पीकर आत्महत्या की कोशिश की है। ये घटना लालबाग इलाके में बुधवार दोपहर की बताई गई है। शाम को महिला का पति जब घर लौटा तो दरवाजा अंदर से बंद था। उसने दरवाजा तोड़कर देखा तो तीनों बेहोश हालत में मिले।

Chhindwara News: छिंदवाड़ा में एक मां ने अपनी ही दो बेटियों को बेहरमी से पीटा। इसमें एक बेटी की मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल है। वहीं मां ने भी फिनाइल पीकर आत्महत्या की कोशिश की है। ये घटना लालबाग इलाके में बुधवार दोपहर की बताई गई है। शाम को महिला का पति जब घर लौटा तो दरवाजा अंदर से बंद था। उसने दरवाजा तोड़कर देखा तो तीनों बेहोश हालत में मिले। पड़ोसियों और रिश्तेदारों की मदद से वह सभी को अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने छोटी बेटी को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

महिला का नाम निशा साहू (उम्र 32 वर्ष), बड़ी बेटी का नाम अमृता (उम्र 10 वर्ष) और छोटी बेटी का नाम नम्रता ( 2.5 वर्ष) है। नम्रता की मौत हो चुकी है। जबकि मां निशा साहू और बड़ी बेटी अमृता अस्पताल में भर्ती है। पति का नाम सुमित साहू है।

छोटी बहन को मम्मी ने बहुत मारा-बड़ी बेटी

अस्पताल में साहू परिवार की घायल अमृता साहू ने बताया कि मुझे मम्मी ने तवे से मारा। मैं सीढ़ी से गिर गई, जिसके कारण मेरे सिर पर चोट आ गई। मेरी मम्मी ने छोटी बहन नम्रता को भी बहुत मारा, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। मेरी छोटी बहन अब इस दुनिया में नहीं रही।

मिक्सर मशीन चलने से किसी ने चीख नहीं सुनी

पड़ोसी शैलेन्द्र करोसिया ने बताया कि शाम 4 बजे सुमित साहू ट्रांसपोर्ट कंपनी ऑफिस से घर लौटा तो घर का दरवाजा नहीं खुलने पर उसने अपने साले को फोन कर घर बुलाया और दरवाजा तोड़ा। पड़ोसी ने बताया कि महिला ने अपनी दोनों बेटियों की बेरहमी से पिटाई की और खुद फिनाइल पी लिया। लेकिन, पड़ोस में मकान के स्लैब के लिए चल रही मिक्सर मशीन की आवाज के कारण किसी को बच्चियों की चीख पुकार की आवाज सुनाई नहीं दी। उसने बताया कि अक्सर पति-पत्नी के बीच विवाद होता रहता था।

पारिवारिक कलह है घटना का कारण

कोतवाली थाना टीआई उमेश गोलहानी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पारिवारिक कलह घटना का कारण बताया जा रहा है। विस्तृत जांच के बाद ही पूरी घटना की जानकारी दी जाएगी।

Exit mobile version