Mother and daughter drowned while bathing in Koynti waterfall: रीवा जिले के सिरमौर क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध क्योंटी जलप्रपात में मंगलवार शाम तीज त्योहार के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। स्नान करने गई मां फूलमती सोंधिया (50) और उनकी बेटी कृषा सोंधिया (20) नदी के तेज बहाव में बह गईं और करीब 200 फीट नीचे कुंड में समा गईं। अंधेरा होने के कारण रात में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू नहीं हो सका। बुधवार सुबह से त्योंथर डीआरसी की टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया है।
इसे भी पढ़ें : Rewa News: तीज त्योहार के दौरान खदान में डूबने से 60 वर्षीय महिला की मौत, खदानों की सुरक्षा पर सवाल
जानकारी के अनुसार, सिरमौर की ग्राम पंचायत दुलहरा निवासी सोंधिया परिवार की मां-बेटी तीज के पर्व पर स्नान के लिए मंगलवार शाम करीब 5 बजे क्योंटी जलप्रपात पहुंची थीं। स्नान के दौरान फूलमती का पैर फिसल गया और वह तेज बहाव में बहने लगीं। मां को बचाने की कोशिश में बेटी कृषा भी पानी में गिर गई और दोनों कुंड की गहराई में समा गईं।घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और सिरमौर थाना पुलिस को सूचित किया गया।
थाना प्रभारी दीपक तिवारी ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और दोनों की पहचान की। अंधेरे के कारण तत्काल रेस्क्यू संभव नहीं हुआ। बुधवार सुबह से एसडीईआरएफ और पुलिस की टीमें तलाशी अभियान में जुटी हैं। क्षेत्र में शोक की लहर है और परिजनों ने प्रशासन से जल्द से जल्द रेस्क्यू की मांग की है।