Site icon SHABD SANCHI

एमपी में बड़े ही बेरहमी से मां-बेटी की निर्मम हत्या, वह गिड़गिड़ाती रही सब कुछ ले लो मगर…

नर्मदापुरम। एमपी के नर्मदापुरम में मां-बेटी की बड़े ही बेरहमी के साथ निर्मम हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत नारायण नगर पुलिया के पास स्थित पीलीखंती में हत्या की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस मौके पर पहुची थी। जहा मां का शव घर के अंदर एवं बेटी का शव घर के बाहर गली में पड़ा हुआ था। मृतिका की पहचान 48 वर्षीय पूजा मोरे एवं उनकी बेटी 18 वर्षीय पल्लवी उर्फ शिखा मोरे के रूप में की गई है।

दोहरे हत्या से क्षेत्र में सनसनी

एक साथ दो लोगो की हत्या होने से क्षेत्र में तनाव व्याप्त है। वही इस दोहरे हत्या के पीछे प्रापर्टी को लेकर आपसी विवाद की आशंका जाहिर की जा रही है। पुलिस को शंका है कि मकान मालिक जित्तू बस्तरवार का उनसे आपसी विवाद चल रहा था। हत्या का एक कारण यह भी हो सकता है। बताया जाता है कि हमलाबर धारदार औजार से मां-बेटी पर हमला कर रहा था और वे लगातार यह कह रही थी कि वे सब प्रापर्टी ले ले, लेकिन उनकी जान छोड़ दें।

पति की हो गई थी मौत

जानकारी के तहत पूजा मोरे के पति नन्नेलाल की पहले ही मौत हो गई थी। पूजा अपनी बेटी पल्लवी, लियांशी, महिमा और सबसे छोटा बेटा देवराज के साथ वहां रह रही थी। बहरहाल पुलिस इस दोहरे हत्याकांड को लेकर जांच कर रही है।

Exit mobile version