टी20 विश्व कप 2024 – सबसे अधिक विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज, देखें पूरी लिस्ट

टी20 विश्व कप 2024 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज, टॉप 10 गेंदबाजों की ये रही लिस्ट

अमेरिका और वेस्टइंडीज की सह-मेजबानी में खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2024 (ICC Men’s T20 World Cup 2024) में सबसे अधिक विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाजों के बीच की जंग जबरदस्त होती जा रही है।

तकरीबन हर दो साल के अंतराल पर होने वाले टी20 विश्व कप में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड और उपलब्धियां देखी जाती रही हैं। जिसमें सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड भी बेहद अहम है, क्योंकि ऐसा माना जाता है कि बड़े टूर्नामेंट में वही टीम विजेता बनती है, जिसकी गेंदबाजी सबसे अच्छी होती है।

अगर जारी टी20 विश्व कप 2024 की बात करें तो अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी ने दो मैचों में सबसे अधिक 9 विकेट (most wickets in the T20 World Cup 2024) चटकाएं हैं।

अभी तक हुए सात टी20 विश्व कप में सबसे अधिक विकेट लेने की सूची में चार बार एशियाई गेंदबाज ने शीर्ष स्थान हासिल किया है। साल 2007 और 2009 में पाकिस्तान के उमर गुल (Umar Gul) ने और साल 2021 और 2022 में श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने सबसे अधिक विकेट लेने की सूची में टॉप किया है। ये दोनों ऐसे गेंदबाज रहे हैं, जिन्होंने टूर्नामेंट के इतिहास में लगातार दो बार सबसे अधिक विकेट लेने का तमगा अपने सिर पर सजाया है।

साल 2014 के संस्करण में दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर (Imran Tahir) और नीदरलैंड के अहसान मलिक (Ahsan Malik) ने संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट लेने की सूची में जगह बनाई थी, दोनों गेंदबाजों ने 12-12 विकेट चटकाए थे।

यूएई और ओमान की मेजबानी में हुए साल 2021 के संस्करण में हसरंगा ने 16 विकेट चटकाए थे, जो एक संस्करण में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड है।

टी20 विश्व कप 2007 यानी पहले संस्करण में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज उमर गुल ने 7 मैचों में 13 विकेट लिए थे, जबकि उन्होंने इतने ही विकेट साल 2009 में भी लिए थे। इस तरह वह टूर्नामेंट के इतिहास में लगातार सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में नंबर एक पर रहने वाले पहले गेंदबाज भी थे।

दिलचस्प बात ये भी है कि साल 2009 एकमात्र ऐसा साल रहा है, जब टूर्नामेंट की चैंपियन टीम का गेंदबाज सर्वाधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज भी रहा है।

साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया के डर्क ननेस (Dirk Nannes), साल 2012 में श्रीलंका के अजंता मेंडिस (Ajantha Mendis) और साल 2016 में अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में टॉप पर रहे थे।

वहीं टी20 विश्व कप के इतिहास में सभी सीजन मिलाकर बांग्लादेश के स्पिनर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने 37 पारियों में 19.4 के औसत 47 विकेट चटकाए हैं। जो एक गेंदबाज द्वारा सर्वाधिक विकेट है।

साल 2024 का टी20 विश्व कप 1 जून को शुरू हुआ है और इसका फाइनल 29 जून को केनसिंग्टन ओवल, बारबडोस में खेला जाएगा।

जारी टी20 विश्व कप 2024 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की ये रही लिस्ट

टी20 विश्व कप 2024 में सबसे अधिक विकेट

रैंकखिलाड़ीमैचस्ट्राइक रेटविकेट
1फजलहक फारुकी (AFG)24.889
2एनरिक नॉर्किया (SA)39.008
3अकील होसैन (WI)27.006
4राशिद खान (AFG)28.006
5मेहरान खान (OMA)38.006
6जसप्रीत बुमराह (IND)28.405
7ऑटनील बार्टमैन (SA)314.405
8नुवान थुसारा (SL)28.405
9लोगन वैन बीक (NED)28.805
10ब्रायन मसाबा (UGA)314.405

ये भी पढ़ें – “तेल लगाओ डाबर का, विकेट लो बाबर का”: वायरल पंचलाइन पर ऋषभ पंत का मजेदार जवाब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *