Most profitable farming crops in India: हमारे देश में सर्वाधिक मात्रा में किसान है जी हाँ भारत को कृषि प्रधान देश कहा भी जाता है. ऐसे में देश के अंदर विशेष क्षेत्र और उस क्षेत्र की आवश्यकता के हिसाब से कई तरह की फसलें उगाई जाती हैं. इनमें कुछ फसलें ऐसी होती हैं जिनमें निवेश कम और मुनाफा अधिक होता है. आज आपको कुछ ऐसी ही खेती के बारे में बतायेंगे जिन्हें करके आप मोटी रकम बना सकते है.
Commercial Crops in India…. व्यवसायिक खेती
Garlic Farming…..लहसुन की खेती
खाना बनाने वाले और खाने वाले लहसुन को जरूर जानते होंगे जी हाँ लहसुन की खेती करना यानी लहसुन उगाना फायदे का सौदा है. देखिए वैसे तो लहसुन में भी कई तरह की वैरायटी आती है लेकिन आपको अच्छी किस्म को चुनकर ही उसे उगाना है. आपके क्षेत्र में उगाई जा रही लहसुन से भिन्न अच्छी क्वालिटी की लहसुन अगर आप उगायेंगे तो हो सकता है कीमत भी आपको शानदार मिल जाए.
Important Points…. महत्वपूर्ण बिंदु
लहसुन के प्रकार
मुख्यतः बेहतरीन लहसुन 3 तरह की होती है, पहली रोकाम्बोल दूसरी पर्पल स्ट्राइप और आखिरी पोर्सिलेन
एक बार जिसने भी इन वेराईटी का लहसुन खा लिया वो दोबारा दूसरी नहीं खायेगा. गौरतलब है कि, उच्च गुणवत्ता एवं लजीज स्वाद होने से, ग्राहक इसके लिए अधिक पैसे चुकाने को तैयार रहते हैं. इसका फायदा किसानों को होता है हालांकि ये अलग बात है की जो ग्राहक इसे पसंद कर रहे हैं उनका भी फायदा हो रहा होता है.
Lavender farming in India… लैवेंडर की खेती
हमारे देश में Lavender की farming (खेती) बेहतरीन कृषि व्यवसायों में से एक है, इसके पीछे की अहम वजह यह भी है कि, यह छोटे क्षेत्रफल में भी शानदार फायदा देता है. लैवेंडर का उपयोग कई जगहों में किया जाता है. इसलिए बाज़ार में इसकी खूब मांग होती है और यह माँग इसे किसानों के लिए एक स्मार्ट विकल्प बनाती है.
Important Points… महत्वपूर्ण बिंदु
लैवेंडर बेहतरीन मुनाफे वाली फसल है जो छोटे क्षेत्रफल में भी सही तरह से उग जाती है. ताजा लैवेंडर के फूलों को सुंदर से गुच्छों में बनाकर बेचा जा सकता है. लैवेंडर को सुनहरी धूप में और समान्य जलवायु में उगाया जा सकता है.
Mushroom farming in india.. स्वादिष्ट मशरूम की खेती
यह ग्रामीण के साथ साथ शहर में रहने वाले लोगों या किसानों के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है, इसका कारण यह है कि इसे घर के अंदर ही उगाया जा सकता है. साथ ही इसके उगने में समय भी कम लगता है.
Important Points… महत्वपूर्ण बिंदु
अब आपको बता दें की मशरूम में भी ऑइस्टर और शिटाके वैराईटी के सर्वाधिक मात्रा में उगाए जाने वाले मशरूम हैं. ये मशरूम ग्रोसरी शॉप में आसानी से ताजे और सूखे दोनों रूपों में व्यापक रूप से उपलब्ध हैं. अब एक और जरूरी बात बताएं की इसे सालभर उगाया जा सकता है, यह एक लगातार आय का स्रोत बन सकता है.
Bamboo Farming in India… बास की खेती
Bamboo यानी बांस एक ऐसा पौधा है जो तेज़ी से बढ़ने वाला, और पर्यावरण के अनुकूल है. आपको बताएं यह विभिन्न आकारों में मौजूद है. घर या आपकी जमीन जहाँ भी है आप वहाँ इसे लगा सकते हैं.
Important Points…. महत्वपूर्ण बिंदु
Bamboo (बांस) वैसे तो एक तरह की घास है और यह कई किस्मों में उगती है. सासा बम्बू जैसे छोटे बांस से लेकर इमारती लकड़ी के बांस तक शामिल हैं. बम्बू कम स्थान वाली वाली फसल है, जो छोटे एरिया और शहरी परिवेश के लिए शानदार विकल्प है.
Willow farming in India…..विलो की खेती
अब एक ऐसी खेती का नाम बताते हैं जिसके बारे में शायद कम लोग ही जानते होंगे लेकिन इसका पेड़ उगाना बेहद आसान है और इसमें देखभाल की भी ज्यादा जरूरत नहीं पड़ती है. इसका उपयोग फूलों, बागवानी साथ ही फर्नीचर बनाने में भी इसकी लकड़ी काम आती है.
Important Points….. महत्वपूर्ण बिंदु
इस पेड़ में टहनियाँ और फूल होते हैं, और ये सभी बेहद मूल्यवान भाग होते हैं. सबसे खास बात यह है कि इन सभी पार्ट्स को ज्यादा देखरेख की भी जरूरत नहीं पड़ती. अब इसमें हर भाग से कमाया जा सकता है मसलन फूल बेचने वाले इसके तनों से मनमोहक गुलदस्ते बना कर बेचन में उपयोग कर सकते हैं.
Frequently Asked Questions (FAQ)
क्या यह खेती कोई भी कर सकता है?
जी हाँ इन खेती को करने के लिए आपके पास संसाधनों का होना जरूरी है बस.
कितनी लागत लगेगी?
आपको इनमें अपनी सुविधानुसार और बजट के हिसाब से लागत लगानी पड़ेगी.
Training कहाँ से मिलेगी?
आज के दौर में इंटरनेट में सब मौजूद है आप इसके मध्यम से शुरुआत कर सकते हैं.
कितनी होगी कमाई
यह सवाल इतना सीधा तो नहीं है लेकिन अगर आप छोटे पैमाने में भी इन खेती को करेंगे तो आप साल भर में 5 लाख रुपये से ज्यादा बना सकते हैं. बाकी आप जितना भी ज्यादा क्षेत्रफल में करेंगे उतना ही फायदा बढ़ता जायेगा.