Site icon SHABD SANCHI

Most Powerful eBike: Ultraviolette F77 के स्पेक्स, फीचर्स और प्राइज़

Ultraviolette F77

Ultraviolette F77

Ultraviolette F77 देश में बिकने वाली सबसे पॉवरफुल और सबसे ज्यादा रेंज देने वाली Electric Bike है

Ultraviolette F77 Specifications: भारत में सबसे ज़्यादा रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक बाइक ‘Ultraviolette F77’ एक इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक (Electric Sports Bike) है जो दमदार बैटरी पैक और मोटर के साथ आती है. इस बाइक की रेंज 300 Km से ज़्यादा है. Ultraviolette F77 के अलावा इंडिया में ऐसी कोई भी इलेक्ट्रिक बाइक नहीं है जो सिंगल चार्ज में 300 किमी तक की रेंज देती हो.

इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को लेकर क्रेज तो बढ़ा है मगर इलेक्ट्रिक बाइक को खरीदने से लोग हिचखिचाते हैं. क्योंकि बाइक लॉन्ग राइड और स्पीड के लिए खरीदी जाती है. और इन दोनों डिमांड्स को मौजूदा E Bikes पूरी नहीं करती। मगर Ultraviolette F77 के साथ ऐसा नहीं है. यह 300cc बाइक्स की तरह पॉवरफुल है जो किसी Super Bike जैसी दिखती है और इसकी रेंज उम्मीद से ज़्यादा है.

Ultraviolette F77 Specifications

Ultraviolette F77 को बनाने वाली कंपनी का नाम अल्ट्रावायलेट ऑटोमोटिव (Ultraviolette Automotive) प्राइवेट लिमिटेड है. जिसने Ultraviolette F77 की प्रीबुकिंग को 23 अक्टूबर से शरू कर दिया था और 24 नवंबर को इसकी लॉन्चिंग हो गई है. पुणे में पहले बैच को डिलेवर भी कर दिया गया है.

Ultraviolette F77 Range: Ultraviolette F77 सिंगल चार्ज में 307 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है. इस लिहाज से ये देश की सबसे ज्यादा ड्राइविंग रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक बाइक है.

Ultraviolette F77 Battery Pack: इस बाइक में कंपनी 10.7kWh की क्षमता का बैटरी पैक दे रही है और इसकी ड्राइविंग रेंज 307 किलोमीटर (IDC) है.. बाइक के तीन वेरिएंट्स पेश किए गए है

Ultraviolette F77 Top Speed: यह बाइक अपने स्पोर्ट्स मोड में 152 Kph है

Ultraviolette F77 Power And Torque: F77 का स्टैंडर्ड और रेकॉन दोनों वेरिएंट्स 38.8 bhp की पावर और 95 Nm का टॉर्क जेनरेट करते हैं

Ultraviolette F77 Features

इस बाइक में ड्यूल डिस्क ब्रेक, मोनोशॉक और इन्वर्टेड फॉर्क सेटअप, LED हेडलाइट्स, टेललैंप और डे टाइम रनिंग लाइट्स, 5 इंच का स्मार्ट TFT डिस्प्ले, मिलता है.

Ultraviolette F77 Price: बाइक के तीन वेरिएंट में लॉन्च हुई है. हम आपको तीनों की कीमत बताते हैं.

Ultraviolette F77 Standard Price: 3.80 लाख में यह बाइक मिलती है जिसकी टॉप स्पीड 140Kmph है, रेंज 206Km है. Ultraviolette F77 Ricon Price: इस बाइक की कीमत 4.55 लाख है को 307 किमी की रेंज और 147Kmph की स्पीड देती है.

Ultraviolette F77 Special Edition Price: यह बाइक 5.50 लाख की है जो 307 किमी रेंज और 152 Kmph की टॉप स्पीड देती है.

Exit mobile version