India’s 5 Most Expensive Cars: भारत के 5 उद्योगपतियों के पास सबसे महंगी कार्स का कलेक्शन है
Who Owns Most Expensive Car In India: भारत पहचाना जाता है अपनी किफायती और कम तेल पीने वाली कार्स के लिए, क्योंकी यहां की ज़्यादातर आबादी मिडल क्लास है जो महंगी गाड़ियों को अफोर्ड नहीं कर सकती, फिर भी इंडिया में ऐसे कई बिजनेसमैन हैं जिनके पास दुनिया की सबसे महंगी गाड़ियों के कार कलेक्शन हैं. क्या आपको पता है कि भारत में किस बिज़नेस टाइकून के पास सबसे महंगी कार है? अगर नहीं तो चलिए भारत की 5 सबसे महंगी कार्स और उनके मालिकों के बारे में जानते हैं.
भारत की सबसे महंगी कार
Bentley Mulsanne Centenary Edition EWB
मौजूदा समय में भारत में अगर कोई सबसे महंगी कार है तो वो है Bentley Mulsanne Centenary Edition EWB. इस Super Luxurious Sedan के मालिक हैं V.S Reddy जो भारत की सबसे बड़ी मेडिकल न्यूट्रिशन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी British Biologicals के MD हैं. उन्होंने इस कार को 14 करोड़ रुपए में खरीदा है.
इस कार में 6.75 Litre V8 इंजन है जो 506 Hp और 1020 Nm टॉर्क जनरेट करता है. यह 8 Speed ZF आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है. यह कार 5.5 सेकेंड्स में 100Kmph की स्पीड पकड़ लेती है. इसकी टॉप स्पीड 296 Kmph है.
Rolls Royce Phantom Series VIII EWB
भारत के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी के पास Rolls Royce Phantom Series VIII EWB कार है जो भारत की दूसरी सबसे महंगी कार है. इस कार की कीमत 13.5 करोड़ है.
Rolls Royce Phantom Series VIII EWB में 6.75 Litre Twin Turbocharged V12 Engine मिलता है जो 563 Bhp की पावर और 900 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 8-Speed Satellite-Attached ट्रांसमिशन मिलता है. यह कार 5.4 सेकेंड्स में 100 Kmph की स्पीड पकड़ लेती है.
Mclaren 765 LT Spider
हैदराबाद के बिजनेसमैन नसीर खान के पास भारत की तीसरी सबसे महंगी और एकलौती Mclaren 765 LT Spider Sports Car है. इस कार की कीमत 12 करोड़ रुपए है
Mclaren 765 LT Spider की दुनिया में सिर्फ 765 यूनिट्स हैं, जिनमे से एक नसीर खान के पास है. इस कार में 4.0 Litre Twin Turbocharged V8 इंजन है जो 765 Ps और 800 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है.
Mercedes S600 Guard
यह भारत की चौथी सबसे महंगी कार है जो मुकेश अंबानी के पास है. इस कार की कीमत 10 करोड़ रुपए है. यह एक बहुत सेफ कार है जो किसी भी तरह के हमलों को सह सकती है और अपनी सवारी को सुरक्षित रखती है.
Mercedes S600 Guard में VR10 लेवल की प्रोटेक्शन मिलती है. यह 2 मीटर की दूरी से 15 Kg TNT को सह सकती है. इसकी बॉडी रैनफोर्स स्टील से बनी है. इसमें बुलट प्रूफ शीशे लगे हैं. इस कार में 6.6 Litre V12 इंजन मिलता है जो 523 Bhp की पावर और 850 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. कार में 7-Speed Gearbox है
Rolls Royce Cullinan Black Badge
यह भारत की 5वीं सबसे महंगी गाड़ी है जिसके मालिक नसीर खान ही हैं. इस कार की कीमत 8.2 करोड़ रुपए है. ऐसी ही कार Shahrukh Khan और Mukesh Ambani के पास भी है.
Rolls Royce Cullinan Black Badge में 6.75 Litre Twin Turbo इंजन मिलता है जो 600 Bhp की पावर और 900 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 8-Speed आटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है