Upcoming Web Series 2024: 2024 में OTT प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम पर एंटरटेनमेंट का डोज़ बढ़ाने के लिए बहुत जल्द एंट्री लेंगे कुछ ऐसे सीरीज जिनका नाम सुनकर आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी। जी हां, हम बात कर रहे हैं 2024 में रिलीज़ होने वाली ऐसी पांच वेब सीरीज, जिनका आप बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. तो चलिए गुरु, हम इन वेब सीरीज के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.
Indian Police Force
सबसे पहले हम बात करेंगे बॉलीवुड इंडस्ट्री के मोस्ट चार्मिंग एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टार्रर सीरीज ‘इंडियन पुलिस फाॅर्स’ (Siddharth Malhotra Indian Police Force) की. इसका ट्रेलर (Indian Police Force Trailer) 16 दिसंबर 2023 को रिलीज़ हो रहा है. ये सीरीज 2024 की मच अवेटेड सीरीज में से एक है, जिसे मेकर्स 19, जनवरी 2024 को रिलीज़ करेंगे। इस सीरीज के माध्यम से रोहित शेट्टी OTT पर अपना पहला डिजिटल डेब्यू (Rohit Shetty Digital Debut) करने वाले हैं. इसके स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) भी नज़र आएंगे।
Panchayat Season 3
इसके बाद हम बात कर रहें हैं पंचायत सीजन 3 की, ये सीरीज OTT प्लेटफार्म के टॉप वेब सीरीज में से एक है. इसके सीजन 3 के लिए फैंस का क्रेज नेक्स्ट लेवल पे है. सीजन 1 और 2 में बवाल मचाने के बाद सचिव जी (Sachiv Ji) का किरदार निभा रहे एक्टर जीतेन्द्र कुमार एक बार फिर सीजन 3 के साथ एंट्री लेने वाले हैं. लेकिन इस सीजन के लिए उन्होंने अपने फैंस के ज़ेहन में एक सवाल पैदा कर दिया है क्यूंकि सीजन 2 के एन्ड में सचिव जी अपना बोरिया-बिस्तरा बांधे बाइक पे कहीं जाते हुए दिखाई दिए हैं. जिससे इस बात का कन्फ्यूज़न है कि सचिव जी अपने गाँव फुलैरा को छोड़कर जा रहें हैं या छुट्टी मनाकर ड्यूटी वापस ज्वाइन कर रहें हैं.
Mirzapur Season 3
‘अबे पढ़ाई में ध्यान लगाओ आईएएस-वाईएस बनो’. बॉस, डायलॉग से तो आप समझ ही गए होंगे की नेक्स्ट किस सीरीज के बारे में बात होगी। जी हां, हम बात करेंगे मुन्ना भइया के मिर्ज़ापुर की. सीरीज के सीजन 2 के एन्ड में मुन्ना भइया (Divyendu Sharma) को गुड्डू पंडित (Ali Fazal) और गोलू गोली मार देते हैं. अब सस्पेंस ये बना हुआ है कि क्या सच में मुन्ना भैया का सफर सीजन 2 तक ही था या सीजन 3 में भी मुन्ना भइया अपना जलवा बिखेरेंगे।
Aashram 4
एनिमल में अपने डिफरेंट लुक से सबको हैरान करने वाले बॉबी देओल की अपकमिंग वेब सीरीज (Bobby Deol Aashram 4) आश्रम 4 2024 में रिलीज़ होगी। आश्रम के सीजन 1 और 2 में बाबा निराला के काले कारनामों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। अब ऐसे में फैंस को सीजन 4 का बहुत ज्यादा इंतज़ार है.
PaatalLok 2
अब बात करेंगे पाताललोक सीजन 2 (PaatalLok 2) की. इसके पहले सीजन में हमने देखा की कैसे हथोड़ा त्यागी अपने गुरु, मास्टरजी के कहने पे लोगों को मौत के घात उतारता है. और पकड़े जाने के बाद वो खुद को अदालत में गोली मार लेता है और सीरीज खत्म हो जाती है. अब देखना ये है की मेकर्स सीजन 2 (PaatalLok Season 2) कौन सी नई कहानी जन्म देते हैं. लेकिन एक बात तो पक्की है दर्शकों के एंटरटेनमेंट में कोई कमी नहीं आएगी।