Site icon SHABD SANCHI

MP: दर्जनभर से ज्यादा गायों को उफनती नदी में धकेला

satna news -

satna news -

MP Satna News: गायों को सतना नदी में हांके जाने का एक वीडियो सामने आया है. इस और संज्ञान लेते हुए एक पुलिस दल को मौके पर भेजा गया. इसके बाद मामला दर्ज किया गया.

Cows drowned in the river in Satna: मध्यप्रदेश के सतना जिले से हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. जहां नदी दर्जनभर से ज्यादा गायों को हांककर उफनती नदी की ओर धकेल दिया गया. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. खबरों के अनुसार नागौद पुलिस थाने क्षेत्र में हुई इस घटना में लगभग 15 से 20 गायों की मौत हो गई है. लेकिन अभी तक इस सूचना की पुष्टि नहीं हो पाई है.

नागौद पुलिस थाना प्रभारी अशोक पांडेय ने बताया कि मंगलवार, 27 अगस्त की शाम को बम्होर के पास रेलवे पुल के नीचे कुछ लोगों द्वारा गायों को सतना नदी में हांके जाने का एक वीडियो सामने आया है. इस पर संज्ञान लेते हुए एक पुलिस दल को मौके पर भेजा गया. इसके बाद मामला दर्ज किया गया है.

थाना प्रभारी ने बताया कि चार लोगों की पहचान हो चुकी है, जिनके नाम रवि बागरी, बेटा बागरी, रामपाल चौधरी और राजलू चौधरी है. इन पर मध्यप्रदेश गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. यह कानून राज्य में गायों की हत्या को रोकता है. साथ ही भारतीय न्याय संहिता के तहत भी मामला दर्ज किया गया है.

Exit mobile version