Mahakumbh 2025 : महाकुंभ 2025 में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को आरओ (रिवर्स ऑस्मोसिस) जल की शुद्ध जलापूर्ति उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध योगी सरकार नित नए प्रतिमान गढ़ रही है। सीएम योगी के विजन को अमलीजामा पहनाते हुए उत्तर प्रदेश जल निगम ने महाकुंभ मेला क्षेत्र के सभी 25 सेक्टरों में कुल 233 वाटर एटीएम (नए और पुराने) लगाए हैं, जिनके जरिए स्नानार्थियों को 24 घंटे शुद्ध जलापूर्ति की जा रही है। बड़ी बात यह है कि इस क्रम में जल निगम द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 21 जनवरी 2025 से एक फरवरी 2025 तक कुल 40.85 लाख से अधिक लोग वाटर एटीएम का उपयोग कर शुद्ध जल पीने का लाभ उठा चुके हैं।
बटन दबाने पर मुफ्त में मिलता है शुद्ध आरओ का पानी
पहले मेला प्रशासन ने वाटर एटीएम के लिए एक रुपये का शुल्क तय किया था, जो एक रुपये का सिक्का डालने या स्कैन करके यूपीआई के जरिए भुगतान करने पर मिलता था, लेकिन अब आरओ का पानी पूरी तरह मुफ्त है। प्रत्येक वाटर एटीएम पर ऑपरेटर मौजूद रहते हैं, जो श्रद्धालुओं के कहने पर बटन दबाकर उन्हें शुद्ध जल उपलब्ध कराते हैं। वाटर एटीएम में किसी भी तरह की तकनीकी खराबी आने पर सेंसर के जरिए तुरंत निगरानी की जाती है और मौके पर तैनात जल निगम के तकनीशियन उसे तुरंत ठीक कर देते हैं।
सिम कार्ड के जरिए यह नेटवर्क से जुड़ा रहता है।
वाटर एटीएम के जरिए श्रद्धालुओं को रोजाना औसतन 12 से 15 हजार लीटर पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। एटीएम में एक सिम कार्ड लगा है, जिसके जरिए यह जल निगम के नेटवर्क से जुड़ा रहता है। संचयी उपयोग, जल स्तर प्रबंधन, जल गुणवत्ता विश्लेषण, जल वितरण मात्रा समेत विभिन्न मापदंडों पर लगातार निगरानी रखी जाती है। यह एक बार में एक लीटर पानी देता है और इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए उपयोगकर्ता को अपनी बोतल वाटर एटीएम में लगे नल के नीचे रखनी होती है।
देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु आ रहे हैं। Mahakumbh 2025
धर्मगुरुओं के अनुसार इस बार महाकुंभ 144 साल बाद आया है, जिसका विशेष महत्व है। इस दौरान देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगाने के लिए महाकुंभ पहुंच रहे हैं। प्रशासन ने महाकुंभ नगर को अलग जिला घोषित किया था, ताकि सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रहें। इस बार महाकुंभ में करीब 40 करोड़ लोगों के आने की उम्मीद है।
Read Also : Pakistan News : पाकिस्तान में हुए आतंकी हमले में 5 जिंदगियां कुर्बान!