Rewa News: पुलिस कस्टडी में 100 से ज्यादा बकरियों की मौत

rewa news

Rewa News/रीवा समाचार: व्यापारी ने बताया कि गाड़ी पकड़ी जाने के बाद उसने बीस हजार रुपए नकद और बीस हजार रुपए फोन पे जरिए सोनाली कुशवाहा नाम के खाते में डलवाया था। व्यापारी ने कहा कि उसकी लगभग 10 से 12 लाख कीमती बकरियों की मौत हो गई। वहीं पूरे मामले पर चोरहटा थाना प्रभारी आशीष मिश्रा ने कहा कि पैसों के लेनदेन की बातें झूठी है।

Rewa News in Hindi: पुलिस कस्टडी में 100 से ज्यादा बकरियों की मौत रीवा-सतना मार्ग में इन दिनों बड़ी मात्रा में जानवरों की तस्करी हो रही है और यही पशु तस्कर पुलिस और मीडिया के लिए कमाई का जरिया बने हुए हैं। जिस पर कई बार आरोप-प्रत्यारोप लग चुके हैं। ताजा मामला चोरहटा थाना क्षेत्र का है जहां दो दिन पहले चोरहटा पुलिस ने एक बकरी लोड ट्रक जप्त किया था। बकरियों को रौसर स्थित एक मकान में रखा गया था जबकि ट्रक को जब्त कर थाने में खड़ा किया गया था। दूसरे दिन जब बकरी व्यापारी जानवरों को देखने पहुंचा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने देखा कि उसकी एक सैकड़ा बकरियों की मौत हो चुकी थी।

व्यापारी ने बताया कि गाड़ी पकड़ी जाने के बाद उसने बीस हजार रुपए नकद और बीस हजार रुपए फोन पे जरिए सोनाली कुशवाहा नाम के खाते में डलवाया था। व्यापारी ने कहा कि उसकी लगभग 10 से 12 लाख कीमती बकरियों की मौत हो गई। वहीं पूरे मामले पर चोरहटा थाना प्रभारी आशीष मिश्रा ने कहा कि पैसों के लेनदेन की बातें झूठी है। कार्यवाही की गई थी जानवरों के लिए खाना पानी की व्यवस्था के साथ कमरे में रखवाया गया था। उन्हें अभी बकरियों की मौत की जानकारी नहीं है थाना प्रभारी ने आगे कहा कि पूरे मामले की जांच करवाई जाएगी.

ये कोई नया मामला नहीं है कि जब चोरहटा पुलिस पर इस तरह के आरोप लगे हों। बता दें कि इससे पहले भी बकरियों की तस्करी के मामले सामने आए थे, जिसमें कुछ पत्रकारों के ऊपर वसूली के आरोप लगे थे। इस मामले में चोरहटा पुलिस और रीवा एसपी को भी पैसे पहुंचाने कि बात सामने आई थी। हालांकि इस घटना का आज तक खुलासा नहीं हो पाया कि आखिर मामला क्या था। फिलहाल पुलिस कस्टडी में 100 से ज्यादा बकरियों की मौत संशय का विषय बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *