Jammu Kashmir Elections Phase 3 : जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के तीसरे व आखिरी चरण के लिए आज मतदान हो रहा है। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक होगा। तीसरे चरण में जम्मू-कश्मीर की 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है। जिसमें 415 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला करने के मतदाता बड़े उत्साह के साथ मतदान केंद्र पहुंच रहें हैं। माना जा रहा है कि तीसरा व आखिरी चरण का मतदान ही सरकार का चुनाव करेगा।
जम्मू-कश्मीर की 40 सीटों पर मतदान (Jammu Kashmir Elections Phase 3)
मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के तीसरे व आखिरी चरण के लिए मतदान हो रहा है। सुबह से ही मतदान केंद्रों में मतदाताओं की लंबी कतारे लगना शुरू हो गई थीं। आखिरी चरण में 40 विधानसभा सीटों पर 415 उम्मीदवार चुनावी मैदान में खड़े हैं। इनमें 24 सीटें जम्मू संभाग के चार जिलों जम्मू, सांबा, ऊधमपुर और कठुआ में मतदान हो रहा है। वहीं 16 सीटें कश्मीर संभाग के तीन जिलों बांडीपोरा, बारामुला और कुपवाड़ा में मतदान हो रहा है।
Also Read : CM Atishi on LG : सीएम अतिशी बोली ‘दिल्ली और लद्दाख में खत्म होगा एलजी का राज’
पाकिस्तानी शरणार्थियों ने डाला वोट
जम्मू-कश्मीर में तीसरे चरण के मतदान (Jammu Kashmir Elections Phase 3) में युवा मतदाताओं से लेकर बुजुर्ग मतदाताओं में काफी उत्साह दिखा। सुबह सात बजे से ही पोलिंग बूथ के बाहर मतदाताओं की लंबी कतारें लग रही हैं, जो दोपहर 3 बजे तक जारी है। यहीं नहीं पश्चिमी पाकिस्तान से जम्मू-कश्मीर आए शरणार्थियों ने पहली बार अपने मत का अधिकार दिया। पाकिस्तानी शरणार्थी ढ़ोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाते हुए मतदान करने पहुंचे। इस दौरान पाकिस्तान बॉर्डर के पास वाली सीटों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।
दोपहर 3 बजे तक 56.01% मतदान (Jammu Kashmir Elections Phase 3)
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में दोपहर 3 बजे तक 56.01 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। दोपहर 3 बजे तक बांदीपुरा में 53.09 प्रतिशत, बारामूला में 46.09 प्रतिशत, जम्मू में 56.74 प्रतिशत, कठुआ में 62.43 प्रतिशत, कुपवाड़ा में 52.98 प्रतिशत, सांबा में 63.24 प्रतिशत और उधमपुर में 64.43 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ। जबकि सुबह 11 बजे 28.12% मतदान दर्ज किया गया।
Also Read : Rahul Gandhi In Haryana : ‘हरियाणा में मोदी की नहीं अदाणी और अंबानी की सरकार है’ – राहुल गाँधी
‘धारा 370 बहाल हो’ – अबरार
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण के मतदान के बीच सियासी बयानजाजी भी जारी रहीं। बारामूला के सांसद राशिद इंजीनियर के बेटे अबरार ने एक बार फिर धारा 370 को बहाल करने की इच्छा जताई। अबरार ने कहा कि यह बहुत बड़ी बात है कि जम्मू-कश्मीर में दस साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहें हैं। अबरार ने कहा, “दस साल बाद हमें अपना प्रतिनिधि चुनने का मौका मिल रहा है और हमारी पार्टी ने पहले भी अपनी बात रखने की कोशिश की है। यह बेबुनियाद आरोप है कि हम बीजेपी की बी टीम हैं। हमारी पहचान जो हमसे छीन ली गई है, उसे वापस दिया जाना चाहिए, चाहे वह धारा 370 हो या 35ए, उसे बहाल किया जाना चाहिए क्योंकि यह हमारा अधिकार है।”