Site icon SHABD SANCHI

Rajasthan Weather: 15 अगस्त से मॉनसून फिर सक्रिय, भारी बारिश का अलर्ट

rajasthan weather

rajasthan weather news

Rajasthan Heavy Rainfall Alert In Hindi: 15 से 21 अगस्त के बीच उदयपुर , जयपुर, कोटा, भरतपुर और अजमेर संभागों में तथा 16 से 22 अगस्त के दौरान जोधपुर और बीकानेर संभागों के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है।

बंगाल की खाड़ी के साथ-साथ दक्षिणी उड़ीसा और उत्तरी आंध्र प्रदेश तट पर एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है, जो अगले 48 घंटों में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ने और अधिक तीव्र होकर सुस्पष्ट निम्न दबाव क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके प्रभाव से राजस्थान में 15 अगस्त से मॉनसून फिर से सक्रिय होने की संभावना है।

15 से 22 अगस्त के बीच जोधपुर, कोटा, जयपुर, भरतपुर, अजमेर, बीकानेर और उदयपुर संभागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। खासकर दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कोटा और उदयपुर संभागों में 15 से 18 अगस्त के दौरान कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा और उदयपुर संभागों में 15 से 21 अगस्त, जबकि बीकानेर और जोधपुर संभागों में 16 से 22 अगस्त तक बारिश की संभावना है।

यह भी पढ़ें:

गुरुवार के लिए बारिश का अलर्ट

पिछले 24 घंटों का मौसम

Exit mobile version