Site icon SHABD SANCHI

इंडिया में बनी हॉलीवुड की ‘Monkey Man’, ट्रेलर देख मज़ा आ गया

Monkey Man Trailer In Hindi: इंडियन एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक फिल्में देकर दर्शकों के दिलों में अपनी अलग जगह बनाई है. बता दें कि उनकी लास्ट सीरीज ‘मेड इन हेवन 2’ को दर्शकों ने काफी सरहाया था. ऐसे में अब वह हॉलीवुड की दुनिया में पहल (Sobhita Dhulipala Hollywood Debut) करने जा रहीं है. दरअसल, उनकी पहली हॉलीवुड फिल्म ‘मंकी मैन’ का ट्रेलर 27 जनवरी, 2024 को रिलीज़ (Monkey Man Trailer Release) हो गया है। इस ट्रेलर का पोस्ट शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने अपनी हॉलीवुड डेब्यू की एक्ससाइटमेंट को जाहिर किया है। उन्होंने लिखा कि,

‘मेरी पहली हॉलीवुड फिल्म ‘मंकी मैन’ का ट्रेलर साझा करते हुए बेहद खुशी हो रही है। मेरी यह फिल्म पांच  अप्रैल को वैश्विक स्तर पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।’

ऐसे में इस अपकमिंग फिल्म में क्या कुछ खास है आइए इसके बारे में जानते हैं.

कैसा है मंकी मैन का ट्रेलर?

Monkey Man Trailer Review: मंकी मैन की खास बात यह है कि इस फिल्म में ब्रिटिश एक्टर देव पटेल (British Actor Dev Patel) बत्तौर डायरेक्टर डेब्यू (Dev Patel Hollywood Director Debut) करने वाले है. मेकर्स के जारी किए गए 3 मिनट 15 सेकंड के इस ट्रेलर में देव अपनी माँ (Adithi Kalkunte) के हत्यारों की तलाश में है. इस दौरान वह वेटर की नौकरी और बॉक्सिंग भी करता है. जिसमें वह गोरिल्ला का मास्क पहनकर अपनी फाइट करता है. इसके अलावा ट्रेलर में शोभिता देव को समझते हुए नज़र आती है कि उसे होटल में नौकरी करने के लिए क्या कुछ सहना पड़ सकता है और ये सब उसे अपनी माँ के कातिलों से बदला लेने के लिए करना ही पड़ेगा। इस ट्रेलर में कई बार भगवान् हनुमान की तस्वीरें भी दिखाई गई हैं.

कौन-कौन ‘मंकी मैन’ में है?

Monkey Man Star Cast: मंकी मैन में मकरंद देशपांडे, सिकंदर खेर, शार्ल्टो कोपले, पितोबाश, विपिन शर्मा, अदिति कालकुंटे और अश्विनी कालसेकर नज़र आएंगे। वहीं, ‘मंकी मैन’ के मेकर्स देव पटेल, जोमन थॉमस, जॉर्डन पील, विन रोसेनफेल्ड, इयान कूपर, बेसिल इवानिक, एरिका ली, क्रिस्टीन हैबलर और अंजय नागपाल हैं.

Exit mobile version