Site icon SHABD SANCHI

Money Mantra: त्योहारों के चक्कर में कहीं खाली न हो जाए जेब,पढ़ें बचत का पंच-तंत्र

Money Mantra

Money Mantra

Money Saving Tips In Hindi: भारत विविधताओं का देश है,जहां 365 दिनों में सैकड़ों छोटे बड़े त्योहार मनाए जाते हैं लेकिन दीपावली पर्व से जो लोक आस्था जुड़ी है उसका कोई जवाब ही नहीं। दीपावली के वक्त लोग नए घर,गाडियां,कपड़े और भी बहुत कुछ अपने घर लाते हैं जिसमे में से कुछ काम की तो कुछ बेवजह की चीजे भी घर लाते हैं, जिसका बोझ हमारे जेब पर पड़ता है।

आपने कभी सोचा है की दीपावली के दिन धन की देवी लक्ष्मी जी के साथ गणेश जी की पूजा क्यों की जाती है?

इसका उत्तर ये है कि गणेश जी सद्बुद्धि के देवता माने जाते हैं और लक्ष्मी जी धन की।लक्ष्मी जी धन तो दे देंगी पर उसका सही उपयोग कहा करना है इसकी बुद्धि भगवान गणेश से मिलेगी इसीलिए इनकी पूजा की जाती है। त्योहारों का दौर शुरू हो रहा है,आप पूरे जोश खरोश के साथ बाजार से नई चीजें लाने की योजना कर रहे होंगे।ऑफलाइन हो या ऑनलाइन,त्योहारों के वक्त जेब ढीली पड़ ही जाती है क्योंकि परिवार और दोस्तों की खुशियां पैसों से बड़ी थोड़े हैं।

इस फेस्टिव सीजन आपको पैसे बचाने के स्मार्ट तरीकों का इस्तेमाल करना होगा।क्योंकि आपको भी पता है की धनतेरस,दीपावली और छठ ज्यादा दूर नहीं है। मगर त्योहारों के चक्कर में ऐसा न हो की आपका दिवाला निकल जाए,क्योंकि त्योहारों में पैसे तो खर्च होने ही हैं।ऐसे में आप कम पैसे या सैलरी होने के बाद भी पैसे बचा सकते हैं। आइए जानते हैं की कैसे आपकी योजना हो जिससे सारे जरूरत के सामान भी आ जय और आपकी बचत भी हो जाए..

Exit mobile version