Money Management Formula for New Year 2026: साल 2025 भी खत्म होने जा रहा है. और जैसे-जैसे साल खत्म होने की ओर बढ़ता है, यह साफ दिखने लगता है कि पैसों के मामले में क्या अच्छा रहा और किन जगहों पर तनाव महसूस हुआ. देखिए साल आएगा और जायेगा महत्वपूर्ण बात तो यह है की आपने क्या किया और क्या नहीं, जी हां पिछले सालों की तुलना में क्या नया किया क्या नहीं कर पाए हैं. ऐसे में चलिए आपको 2026 सेक्योर करने के लिए कुछ मनी मंत्र बताते हैं.
नया साल 2026 शुरू होने से पहले थोड़ी-सी योजना आपको आने वाले महीनों के लिए ज्यादा व्यवस्थित, सुरक्षित और आत्मविश्वासी बना सकती है.
2025 के अपने पैसों का हिसाब समझें
गौरतलब है कि, सबसे पहले पूरे साल की अपनी आमदनी, जरूरी खर्च और बचत या निवेश का एक मोटा अंदाजा लगाइए. हर रुपए का पूरा हिसाब जरूरी नहीं है. बस इतना जानना काफी है कि पैसा आ कहां से रहा है और ज्यादातर खर्च कहां हो रहा है. इससे आपकी असली स्थिति सामने आ जाती है.
नये साल में आसान और सही बजट बनाएं
अब अगले साल के लिए एक ऐसा मंथली बजट बनाइए जिसे आप आराम से निभा सकें. इसमें घर का किराया या होम लोन, बिल, राशन, ट्रांसपोर्ट, स्कूल फ़ीस, EMI, बचत और थोड़े बहुत शौक के खर्च शामिल करें. बजट बहुत सख़्त नहीं होना चाहिए, वरना बीच में टूट सकता है.
इमर्जेंसी फंड मजबूत करें
सबसे बड़ी बात आपको बता दें कि जिंदगी में कभी भी अचानक खर्च या आमदनी में कमी आ सकती है, और ऐसे समय में इमर्जेंसी फंड बहुत काम आता है. देखें कि आपके पास कितने महीनों के खर्च के बराबर पैसा जमा है. अगर यह तीन से छह महीनों से कम है, तो नए साल से हर महीने थोड़ा-थोड़ा जोड़ने का प्लान बनाइए.
इंश्योरेंस कवर की जांच करें
दूसरा अहम पहलू अपने हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस को ध्यान से देखें. हेल्थ इंश्योरेंस आज के मेडिकल खर्चों के हिसाब से पर्याप्त होना चाहिए और पूरे परिवार को कवर करना चाहिए. लाइफ इंश्योरेंस यह सुनिश्चित करता है कि अगर कुछ गलत हो जाए तो परिवार आर्थिक रूप से सुरक्षित रहे.
सेविंग और निवेश के लक्ष्य तय करें
अगले साल से ज्यादा बचत करेंगे यह हर बार से सोच ही रहे हैं लेकिन अब सोचने का वक़्त नहीं है अब तय करें कि कितना और कैसे बचत करनी है. जैसे हर महीने एक तय अमाउंट SIP में डालना या किसी तय समय तक इमरजेंसी फंड पूरा करना. छोटे और साफ लक्ष्य पूरे करना आसान होता है.
पैसों से जुड़ी छोटी आदतों को सुधारें
अपनी रोजमर्रा की उन आदतों पर ध्यान दें जो पैसे की बर्बादी करती हैं. जैसे बार-बार बाहर का खाना, बिना जरूरत ऑनलाइन खरीदारी या बेकार सब्सक्रिप्शन. इनके लिए एक आसान नियम बना लें. इससे बचा हुआ पैसा आपकी बचत को मजबूत करेगा.
अगर ऊपर बताई गई चीजों को ध्यान में रखकर नए साल में जीवन यापन करेंगे तो यह पक्का है की आपको फाइनेंशियल समस्या नहीं आयेगी.
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @shabd_sanchi
- Twitter: shabdsanchi

