Site icon SHABD SANCHI

मंडे को ये शेयर बदलेंगे बाजार की दिशा! उठा लो मिल रहा कमाई का तगड़ा मौका

Traders watching stock market screens ahead of Monday’s trading session in India.

Indian stock market outlook for Monday trading

Stocks to Watch: हफ्ते के आखिरी दिन मार्केट तेज़ी के साथ बंद हुआ था. शुक्रवार को सेंसेक्स ने 84,756 के लेवल पर ओपनिंग दी, और दिन के आखिर तक ये 0.53 प्रतिशत की तेज़ी के साथ 84,929 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 50 ने शुक्रवार को 25,911 के लेवल पर ओपनिंग दी, और दिन के आखिर तक ये 0.58 प्रतिशत की तेज़ी के साथ 25,966 के लेवल पर बंद हुआ.

ऐसे में सोमवार को जब बाजार खुलेगा तो निवेशकों की नज़र इन कंपनियों के शेयरों पर रहने वाली है. इन कंपनियों ने अपने कॉरपोरेट अपडेट्स दिए है, जिसके कारण ये स्टॉक निवेशकों की नज़र में रहने वाले हैं.

Fortis Healthcare Share Latest News

आज यानी शनिवार 20 दिसंबर को फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड ने घोषणा की कि उसने बेंगलुरु के यशवंतपुर स्थित पीपल ट्री अस्पताल को खरीदने के लिए अंतिम समझौते पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. इस अस्पताल में 125 बिस्तर हैं और फोर्टिस, अस्पताल की मालिक कंपनी टीएमआई हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड की 100% हिस्सेदारी खरीदकर इसे अपने अधिकार में लेगी.

Rites Ltd Share Latest News

शुक्रवार 19 दिसंबर को, सरकारी स्वामित्व वाली इंजीनियरिंग और परामर्श कंपनी, Rites लिमिटेड ने बोत्सवाना सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए है. इस समझौते के तहत, दोनों पक्ष बोत्सवाना के रेलवे और ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास और मॉडर्नाइजेशन के लिए मिलकर काम करेंगे.

Waaree Energies Share Latest News

19 दिसंबर को भारतीय कंपनी वारी एनर्जीज लिमिटेड ने कहा कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, वारी सोलर अमेरिका इंक ने केमैन द्वीप समूह में स्थित कंपनी यूनाइटेड सोलर होल्डिंग इंक के साथ एक बाध्यकारी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इस समझौते के तहत, वारी सोलर अमेरिका इंक (WSA) यूनाइटेड सोलर होल्डिंग इंक (USH) के लगभग 53.7 लाख सीरीज बी प्रेफर्ड शेयर 30 मिलियन डॉलर का भुगतान करके खरीदेगी.

Tata Chemicals Share Latest News

19 दिसंबर को टाटा केमिकल्स लिमिटेड ने घोषणा की कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, टाटा केमिकल्स इंटरनेशनल पीटीई लिमिटेड ने नोवाबाय पीटीई लिमिटेड के 100% हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. नोवाबाय सिंगापुर स्थित कंपनी है जो हाई क्वालिटी वाला सोडियम बाइकार्बोनेट बनाती है, और इस सौदे का मतलब है कि टाटा केमिकल्स नोवाबाय की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी बन जाएगी.

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Exit mobile version