मालदीव के संसदीय चुनाव (Maldives Parliamenatry Election) में मोहम्मद मोइज्जू (Mohmmed Muizzu) की पार्टी पीपुल्स नेशनल कांग्रेस (PNC) को बड़ा बहुमत हासिल हुआ है. मुइज्जु फिलहाल वहां के राष्ट्रपति हैं और उन्हें चीन का करीबी माना जाता है. देश की 93 संसदीय सीटों के लिए चुनाव हुआ था. किसी भी पार्टी को सदन में बहुमत के लिए 47 सीटों की जरुरत थी.
न्यूज़ एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक़ मालदीव सभी 93 सीटों के परिणाम घोषित हो गए हैं, इनमें मुइज्जु (Mohmmed Muizzu) बहुमत का आंकड़ा पार चुके हैं. 79 सीटों पर मुइज्जु की पार्टी को जीत मिली है. PNC को बहुमत से 32 अधिक सीटें हैं. रिपोर्ट के मुताबिक़ भारत समर्थक माने जाने वाले पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह के नेतृत्व वाली मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (MDP) के पास पिछली संसद में 65 सीटें थीं, लेकिन इस बार उसे केवल 15 सीटें मिली हैं.
इस चुनाव के लिए 6 दलों के कुल 368 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा था. मुइज्जु (Mohmmed Muizzu) की PNC ने 90 उम्मीदवार और MDP ने 89 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे थे. इसके अलावा डेमोक्रेट्स ने 39,जम्हूरी पार्टी ने 10, मालदीव्स डेवलपमेंट अलायंस (MDA), अधलाथ पार्टी ने चार-चार और मालदीव्स नेशनल पार्टी (MNP) ने 2 उम्मीदवारों को टिकट दिया था. 130 निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी चुनाव लड़ा था.
इस चुनाव के दौरान राष्ट्रपति मुइज्जु (Mohmmed Muizzu) पर भ्र्ष्टाचार के आरोप लगे थे. स्थानीय मीडिया के मुताबिक़,मतगणना वाले दिन उन्होंने कहा कि वो लोगों के लिए लड़ेंगे और लोगों की संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे।
पिछले साल सितम्बर में मुइज्जु (Mohmmed Muizzu) ने राष्ट्रपति का चुनाव जीता था. उन्होंने तत्कालीन राष्ट्रपति इब्राहिम सोलिह को हराया था, जो MDP से है. मुइज्जु ने पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन के प्रतिनिधित्व केरूप में राष्ट्रपति चुनाव लड़ा था. इन दोनों को चीन समर्थक माना जाता है. यामीन को भ्र्ष्टाचार के आरोप में 11 साल की सजा दी गई थी. पिछले सप्ताह मालदीव की अदालत ने उनकी सजा रद्द कर दी. इसके बाद जेल से रिहा होगए।