Site icon SHABD SANCHI

Mohit Suri Net Worth After Saiyaara: सैयारा मूवी के बाद अब मोहित सूरी भी बन गए हैं इतनी बड़ी नेटवर्थ के मालिक

Mohit Suri Net Worth After Saiyaara

Mohit Suri Net Worth After Saiyaara

Mohit Suri Net Worth After Saiyaara: बॉलीवुड में मोहित सूरी आजकल एक चर्चित नाम बने हुए हैं। वे न केवल एक जानेमाने निर्देशक और निर्माता है बल्कि भट्ट परिवार से भी उनके पारिवारिक संबंध हैं। बता दे मर्डर 2,आशिकी 2, एक विलन, मलंग और सैयारा जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाले मोहित सूरी आलिया भट्ट के कज़िन भाई (mohit suri alia bhatt ke cousin) हैं। मोहित की मां महेश भट्ट की बहन है। ऐसे में मोहित सूरी, पूजा भट्ट, राहुल भट्ट, इमरान हाशमी से बचपन से ही जुड़े हैं।

Mohit Suri Net Worth After Saiyaara

बात करें मोहित सूरी के करियर की मोहित सूरी ने अपना कैरियर टी सीरीज में ऑफिस असिस्टेंट के रूप में शुरू किया और उसके बाद विक्रम भट्ट के ग्रुप में सहायक निर्देशक के रूप में भी काम किया। उन्होंने कसूर, आवारा पागल दीवाना जैसी मूवीज में सहायक निर्देशक के रूप में काम किया। इसके बाद निर्देशन की शुरुआत उन्होंने 2005 ज़हर (zeher 2005 ) मूवी से की। मोहित सूरी को सफलता 2011 में मर्डर 2 (murder 2) से मिली इसके बाद एक विलन, मलंग और हाल ही में सैयारा (mohit suri saiyaara) जैसी मूवी से मोहित सूरी ने साबित कर लिया कि वे एक मंझे हुए निर्देशक है।

उदिता गोस्वामी से पहली नज़र में कर बैठे थे प्यार

बात करें मोहित सूरी के विवाह और पारिवारिक जीवन की तो मोहित सूरी ने उदिता गोस्वामी (mohit suri wife) से शादी की है। उदिता की मूवी पाप के दौरान से ही मोहित सूरी उदिता गोस्वामी से शादी करने का सपना देख रहे थे और आखिरकार मोहित सूरी का यह सपना सच हुआ। मोहित सूरी बताते हैं कि उन्होंने उदिता गोस्वामी(udita goswami) को अपनी पत्नी बनाने के लिए मेनिफेस्टेशन भी किया था। वर्तमान में इन दोनों के दो बच्चे हैं।

और पढ़ें: 2 दिन में 7.5 करोड़ कमाकर महाअवतार नरसिंह ने कर दिया धमाका

मोहित सूरी बॉलीवुड के ऐसे निर्देशक हैं जिन्होंने अपने काम की शुरुआत ऑफिस में चाय कॉफी ले जाने से की और आज वे एक जाने माने निर्देशक बन चुके हैं। हाल ही में एक रिपोर्ट के अनुसार मोहित सूरी की नेटवर्थ 113 करोड़ की बताई जा रही है और 2025 तक इनके जीवन में टॉप 5 हिंदी फिल्में शामिल हो गई है। कहा जाता है मोहित एक फ़िल्म के लिए 8-10 करोड़ की फीस लेते हैं और हाल ही में सैयारा मूवी के बिग हिट होने के बाद अब चर्चा होने की मोहित सूरी की नेट वर्थ अब और ज्यादा बढ़ जाएगी।

मोहित सूरी और कंट्रोवर्सी का सफर (mohit suri controversy)

मोहित सूरी के साथ कंट्रोवर्सी हमेशा जुड़ी रही है। मोहित सूरी पर दीपक तिजोरी ने आरोप लगाया था कि मोहित सूरी ने जहर का आईडिया दीपक तिजोरी से चुराया है। इसके बाद एक विलन के दौरान भी मोहित सूरी पर आइडिया की चोरी(mohit suri is copying movie ideas) करने का इल्जाम लगा था और हाल ही में सैयारा में भी मोहित पूरी पर कोरियाई फिल्म ए मोमेंट टू रिमेंबर (saiyaara is copy of which movie) से आइडिया चोरी का इल्जाम लग रहा है। कई दर्शको का कहना है कि मोहित सूरी की हर फिल्म का आईडिया विदेशी फिल्मों से चुराया हुआ होता है और मोहित सूरी इन्हें क्रेडिट भी नहीं देते।

Exit mobile version