Site icon SHABD SANCHI

लालू यादव को दम दिखाने पटना जा रहे हैं मोहन यादव

Mohan Yadav news

Mohan Yadav news

Mohan Yadav news: आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए बिहार में बीजेपी ने ऑपरेशन यादव शुरू कर दिया है। आगामी 18 जनवरी को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव पटना जा रहे हैं। माना जा रहा है कि लालू यादव और तेजस्वी यादव की पार्टी आरजेडी (RJD) के वोट बैंक में सेंधमारी के लिए बीजेपी ने उन्हें बिहार बुलाया है। अब उनके जरिए बिहार के यादव वोटरों को साधने की तैयारी की जा रही है।

Madhya Pradesh news: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) आगामी 18 जनवरी को बिहार की राजधानी पटना जा रहे हैं. क्यों जरुरी है ये दौरा और क्या है मोहन यादव के बिहार दौरे के मायने विस्तार से इस इस रिपोर्ट के मध्यम से समझने की कोशिस करेंगे। बिहार में बीजेपी मिशन ‘Y’ यानि मिशन यादव लॉन्च करने वाली है. आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार के यादव मतदाताओं को भाजपा से जोड़ने के लिए 18 जनवरी को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव पटना जा रहे हैं. पार्टी के वरिष्ठ यादव नेताओं की ओर से श्रीकृष्ण चेतना मंच के बैनर तले मोहन यादव का सम्मान कार्यक्रम रखा गया है.

CM Mohan Yadav news; मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री यादव समाज से आते हैं और अगर हम बिहार की बात करें तो बिहार में कास्ट पॉलिटिक्स बहुत ज्यादा देखने को मिलती है. ऐसे में सियासी समीकरणों को साधने के लिए सीएम मोहन यादव बिहार पहुंच रहे हैं. राजनितिक पंडितों का मानना है कि विपक्ष की ओर से जो जातीय जनगणना का मुद्दा उठाया गया है। उसको साधने के लिए बीजेपी ने अलग-अलग राज्यों में जातीय के हिसाब से मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम का चयन किया है. लोकसभा चुनाव से पहले जो नए सीएम बनाए गए हैं वो अलग-अलग राज्यों में दौरा करेंगे। जातीय समीकरण को साधने का प्रयास करेंगे और बीजेपी के फेवर में लोकसभा चुनाव को कैसे किया जाए इसके लिए काम करेंगे।

latest Madhya Pradesh news: इन्ही सब के कारण मुख्यमंत्री मोहन यादव का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है. वहीं अगर बिहार में जातीय समीकरण की बात करें तो लालू यादव की पार्टी RJD बिहार में यादव वोटर्स के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय है. ऐसे में यादव वोटर्स को अपने पाले में करने के लिए बीजेपी कहीं न कहीं मोहन यादव को आगे करती हुई दिखाई दे रही है. अब देखना होगा की मुख्यमंत्री का ये दौरा बीजेपी के लिए कितना फायदे मंद होगा। फिलहाल बीजेपी इलेक्शन मोड में है लोकसभा चुनावों की तैयारी कर रही है. मोहन यादव का बिहार का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है.

Exit mobile version