दोपहर साढ़े 3 बजे राजभवन में होगा शपथ ग्रहण समारोह। दिल्ली में मंथन के बाद तय हुए मंत्रियों के नाम.
Mohan Yadav cabinet expansion: मध्यप्रदेश में डॉ. मोहन यादव मंत्रिमंडल का पहला विस्तार 25 दिसंबर को होगा। भाजपा के सूत्रों ने बताया कि सोमवार दोपहर साढ़े 3 शपथ ग्रहण समारोह होगा। CM डॉ.मोहन यादव ने दो दिनों तक दिल्ली में रहकर भाजपा के तमाम देताओं से मुलाकात की. जिसके बाद शपथ लेने वाले मंत्रियों की सूची को अंतिम रूप दे दिया गया है.
रविवार (24 दिसंबर) को मुख्यमंत्री भोपाल लौट आए हैं. बताया जा रहा है कि शपथ ग्रहण राजभवन में हो सकता है. 25 दिसंबर को मुख्यमंत्री राज्यपाल से मुलाक़ात करेंगे। इधर शपथ ग्रहण की तैयारियां शुरू हो चुकी है.
सात दिन में मुख्यमंत्री का तीसरा दिल्ली दौरा
Mohan Yadav cabinet expansion: सीएम पद की शपथ के बाद पिछले रविवार (17 दिसंबर) को सीएम डॉ. मोहन यादव पहली बार दिल्ली पहुंचे थे. जहां पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर शाह की मौजूदगी में बैठा हुई थी. इसमें मंत्रिमंडल को लेकर विचार मंथन हुआ था.
सीएम का दूसरा 21 दिसंबर को फिर हुआ. उन्होंने PM मोदी और गृहमंत्री अमित से मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा भी मौजूद थे.
तीसरी बार सीएम 23 दिसंबर को दिल्ली पहुंचे थे. यहां उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में हिस्सा लिया। 24 दिसंबर को वे लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से मिले।