Simhastha Kumbh Mela 2028 | सिंहस्थ 2028 की तैयारियों में जुटी मोहन सरकार, लगातार हो रहीं बैठकें!

Simhastha Kumbh Mela 2028

Simhastha Kumbh Mela 2028 | महाकुम्भ के बाद अब देश भर के लोग इसी तरह के मेले का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं। इसके लिए सिंहस्थ-2028 को मध्य प्रदेश सरकार भी तैयारिओं में लग गई है।

इसी बीच इंदौर संभागायुक्त दीपक सिंह की अध्यक्षता में संभागायुक्त कार्यालय में सिंहस्थ-2028 को दृष्टिगत रखते हुए इंदौर संभाग में स्वीकृत एवं निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा हेतु गूगल मीट के माध्यम से बैठक आयोजित की गई।

मिली जानकारी के अनुसार बैठक में कलेक्टर इंदौर आशीष ‍सिंह, आईजी अनुराग, नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, इंदौर विकास प्राधिकरण के सीईओ आर.पी. अहिरवार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन, संयुक्त आयुक्त सपना लोवंशी, लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियन्ता सी.एस. खरत, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुमेश बांझल उपस्थित थे।

गूगल मीट के माध्यम से धार, झाबुआ, आलीराजपुर, बड़वानी, खड़वा, खरगोन तथा बुरहानपुर जिलों के सभी कलेक्टर्सऔरपुलिस अधीक्षक एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

घर आंगन को चहकाती है गौरैया, ऐसा है गौरैया दिवस का इतिहास, सीएम ने दी बधाई

बैठक में संभागायुक्त दीपक सिंह ने सभी अधिकारियों को सिंहस्थ पूर्व सभी तरह के निर्माण एवं संधारण के कार्य की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की। बैठक में सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वर्ष 2028 में उज्जैन में सबसे बड़ा धार्मिक एवं आध्यात्मिक मेला सिंहस्थ का भव्य आयोजन होना है।

इसके लिए निर्धारित समय सीमा में सभी प्रकार के निर्माण एवं संधारण के कार्य जिसमें सड़क निर्माण से लेकर पुल-पुलिया निर्माण, ड्रेनेज, विश्राम गृह, यातायात पार्किंग, मेडिकल केयर, फायर सेफ्टी आदि कार्य कराना सुनिश्चित करें। सभी कार्यों में पारदर्शिता, गुणवत्ता एवं समय सीमा का विशेष ध्यान रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *