Mohan Bhagwat बोले Bangladesh में हिंदुओं को बेवजह बनाया जा रहा निशाना।

Mohan Bhagwat On Bangladesh Violence :स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नागपुर में आरएसएस मुख्यालय में Mohan Bhagwat ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया इसके बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुखMohan Bhagwat ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों पर प्रतिक्रिया दी है।

भागवत ने कहा कि वहां रहने वाले हिंदुओं को बिना किसी कारण के हिंसा का सामना करना पड़ रहा है और यह सुनिश्चित करना हमारे देश की जिम्मेदारी है कि उन्हें किसी भी तरह के अन्याय और अत्याचार का सामना न करना पड़े।

Mohan Bhagwat On Bangladesh Violence | आने वाली पीढ़ी को ‘स्व’ की रक्षा करनी चाहिए।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नागपुर में आरएसएस मुख्यालय में Mohan Bhagwat ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी का कर्तव्य है कि वह स्वतंत्रता के ‘स्व’ की रक्षा करे, क्योंकि दुनिया में हमेशा ऐसे लोग होते हैं जो दूसरे देशों पर हावी होना चाहते हैं और हमें उनसे सतर्क और सावधान रहना होगा और खुद की रक्षा करनी होगी।

स्थिति कभी हमारे अनुरूप नहीं होगा कभी समय हमारा अच्छा होगा कभी समय खराब भी आएगा जीवन में उतार चढाव चलते रहेंगे लेकिन हमे स्थिर रहकर लक्ष्य नहीं भूलना है।

भारत ने मुसीबत में फंसे लोगों की मदद की : Mohan Bhagwat

आरएसएस प्रमुख Mohan Bhagwat ने कहा, ‘दूसरों की मदद करना भारत की प्राचीन काल से ही परंपरा रही है। भारत सर्वे भवन्तु सुखिन: की विचारधारा पर काम करने वाला देश है हमने देखा है सालों से हमने किसी भी देश पर पर हमला नहीं किया, बल्कि हमेशा मुसीबत में फंसे लोगों की मदद की है|

चाहे वो कोरोना काल हो या अन्य कोई त्रासदी,चाहे वे हमारे साथ कैसा भी व्यवहार करें हमने हमेशा ही मदद की है । उन्होंने कहा कि इस स्थिति में हमें यह भी देखना है कि हमारा देश किन हाथों में सुरक्षित रहेगा हमे उन हाथों को मजबूत करना है जब हम मजबूत होंगे तभी हम अन्य देशों की भी मदद कर पायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *