Site icon SHABD SANCHI

Siraj Fastest Ball: सिराज ने फेंकी दुनिया की सबसे तेज गेंद,तोड़ा शोएब अख्तर का रिकॉर्ड

mohammed siraj fastest ball speed, siraj fastest ball, mohammed siraj fastest ball, fastest delivery in cricket, world fastest bowler, siraj bowling speed mohammed siraj

mohammed siraj fastest ball speed, siraj fastest ball, mohammed siraj fastest ball, fastest delivery in cricket, world fastest bowler, siraj bowling speed mohammed siraj

mohammed siraj fastest ball speed, siraj fastest ball, mohammed siraj fastest ball, fastest delivery in cricket, world fastest bowler, siraj bowling speed mohammed siraj: 6 दिसंबर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच का आज दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। आपको बता दें, पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में भारतीय टीम ने 295 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी। अब दोनों टीमें एडिलेड ओवल में पिंक बॉल टेस्ट में आमने-सामने हैं। इस मैच की पहली पारी के दौरान जहां भारतीय बल्लेबाज खामोश रहे, वहीं ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने कहर बरपाया। जबकि भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरसते रहे। लेकिन मोहम्मद सिराज अपनी एक गेंद की वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गए।

मोहम्मद सिराज ने अपने नाम किया सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड

एडिलेड टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए संघर्ष करते नजर आए। जसप्रीत बुमराह को एकमात्र विकेट मिला। जबकि हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज के विकेटों का कॉलम खाली है। हालांकि सिराज ने अपनी एक गेंद के जरिए चर्चाओं को गर्म कर दिया। सोशल मीडिया जो वीडियो जमकर वायरल हो रही है उसमें साफ साफ देखा जा सकता है कि मुहम्मद सिराज ने 181.6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी। आपको बता दें मुहम्मद सिराज ने यह कारनामा ऑस्ट्रेलिया की पारी के 25वें ओवर के दौरान किया।

स्पीड गन पर उठ रहे सवाल?

आज तक क्रिकेट इतिहास में कोई भी गेंदबाज 162 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भी गेंदबाजी नहीं कर पाया है। 181.6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करना तो दूर की बात है। सिराज की इस गेंद पर स्पीड गन में खराबी आ गई होगी, जिसकी वजह से गेंद की स्पीड गलत दिखाई गई। क्रिकेट मैच में स्पीड गन में खराबी आना कोई नई बात नहीं है।

शोएब अख्तर के नाम था सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड

विश्व क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के नाम दर्ज है। अख्तर ने अपने समय में अपनी धारदार गेंदबाजी से हर बल्लेबाज में खौफ पैदा कर दिया था। उन्होंने 2003 वनडे विश्व कप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए 161.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी। उनका यह रिकॉर्ड 21 साल से अटूट है। गौरतलब है कि अख्तर ने इसी ओवर में 153.3, 158.4, 158.5, 157.4 और 159.5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भी गेंदबाजी की थी। सामने बल्लेबाज निक नाइट थे। अख्तर ने यह ओवर मेडन फेंका था।

विश्व के सबसे तेज़ गेंदबाजों की सूची :-

आपको बता दें क्रिकेट इतिहास में कई ऐसे गेंदबाज हुए हैं जिन्होंने अपनी रफ्तार से बल्लेबाजों के मन में खौफ पैदा किया है। आइए जानते हैं दुनिया के कुछ दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों के बारे में।

  1. शोएब अख्तर

दुनिया में सबसे तेज गेंदबाजों में सबसे शीर्ष पर थे शोएब अख्तर आपको बता दें शोएब अख्तर के नाम अनगिनत रिकॉर्ड है, मैदान में बल्लेबाज शोएब अख्तर के नाम का लोहा मानते हैं शोएब अख्तर के नाम सबसे तेज गेंदबाजी 161.3 किमी/घंटा का रिकॉर्ड है ।

  1. ब्रेट ली

दूसरे स्थान पर आते हैं ऑस्ट्रेलिया के यॉर्कर स्पेशलिस्ट एवं जांबाज गेंदबाज ब्रेट ली आपको बता दें ब्रेट ली के नाम 161.1 किमी/घंटा की गति से गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड हैं।

  1. शॉन टेट

तीसरे स्थान पर आते हैं ऑस्ट्रेलिया के सलामी गेंदबाज शॉन टेट इस घातक गेंदबाज के नाम भी बहुत से रिकॉर्ड दर्ज हैं मैदान में बल्लेबाज़ इसकी गेंदबाजी से खौफ खाता है,इस गेंदबाज के नाम 161.1 किमी/घंटा की गति से गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड हैं।

कैसा रहा इस टेस्ट मैच का पहला दिन?

दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मैच के पहले दिन की बात करें तो टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद टीम इंडिया महज 180 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी। जहां उन्होंने पहले दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट खोकर 86 रन बना लिए हैं। भारत की ओर से एकमात्र विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिया।

Exit mobile version