Mohammed Shami Roza Controversy News In Hindi | सोशल मीडिया में पिछले कुछ दिनों से इंडियन क्रिकेट टीम के गेंदबाज़ मोहम्मद शमी की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है. इस फोटो में शमी मैच के दौरान जूस पीते नज़र आ रहे हैं. लोग यह कहते हुए शमी की तारीफ कर रहे हैं कि उन्हने देश को मजहब से ऊपर रखा और मैच के लिए रोज़ा छोड़ दिया। लेकिन ऐसा नहीं है कि शमी के रोजा छोड़ने की सिर्फ तारीफ ही हुई, एक मौलाना को यह बात रास नहीं आई कि मोहम्मद शमी ने क्रिकेट मैच के लिए रोजा नहीं रखा.
बरेली के एक मौलाना है, जिनका नाम शहाबुद्दीन रजवी है, इन मौलाना साहब को यह बर्दाश्त नहीं हुआ कि एक मुस्लिम होते हुए भी शमी ने क्रिकेट को रोजा रखने से ज्यादा तवज्जो दी, मौलाना ने वीडियो जारी करते हुए मोहम्मद शमी को खूब खरी खोटी सुनाई।
उन्होंने कहा- शरीयत का पालन करना हर मुस्लिम की जिम्मेदारी है, इस्लाम में रोजा रखना फर्ज है, अगर कोई जानबूझकर रोजा नहीं रखता है तो वह गुनहगार है, मौलाना ने आगे कहा- क्रिकेट खेलना बुरा नहीं है मगर मजहबी जिम्मेदारियां भी निभानी चाहिए। इतना ही नहीं मौलाना ने यह भी कहा कि – मैं मोहम्मद शमी को हिदायत देता हूं की वो शरीयत के नियमों का पालन करें और इस्लाम के प्रति जिम्मेदार बनें।
Who is Pavitra Khandelwal : कौन हैं Kumar Vishwas के दामाद Pavitra Khandelwal? कैसे हुआ Agrata से प्यार?
कुछ लोग मौलाना के समर्थन में आए, खैर हम ऐसे समर्थकों की चर्चा नहीं करते, मगर शमी के भाई मुमताज ने सामने आकर शमी का सपोर्ट किया। उन्होंने कहा मोहम्मद शमी देश के लिए खेल रहे हैं, लोगों ने उनपर रोजा न रखने का आरोप लगाकर शर्मनाक हरकत की है.
इतना ही नहीं इस मामले में तो भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस भी एकमत हो गए. मौलाना के बयान के बाद बीजेपी नेता मोहसिन रिजवी का बयान आया, उन्होंने कहा कि – यह इंसान और अल्लाह के बीच का मामला है और इसमें किसी मुल्ला को बोलने का अधिकार नहीं है। शमी अपना राष्ट्रीय कर्तव्य निभा रहे हैं और हमारा धर्म ऐसा करने की इजाजत देता है. उन्होंने आगे कहा कि मौलाना ने ऐसा बयान देकर खुद पाप किया है और उन्हें देश से माफ़ी मांगनी चाहिए।
वहीं यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने भी शमी का सपोर्ट किया, उन्होंने कहा कि जो खिलाडी मैदान में मेहनत कर रहा है, दौड़ लगा रहा है, वो देश के लिए काम कर रहा है. हम चाहें किसी धर्म या मजहब के हों, हम अपने समाज के लिए और राष्ट्र के लिए काम करते हैं और पूरे देश शमी के साथ खड़ा है.
Tejasvi Surya Wedding : शादी के बंधन में बंधे BJP सांसद Tejasvi Surya, सामने आईं वेडिंग फोटोज
खैर मौलाना को जो चाहिए था वो मिल गया, यानी करारा जवाब। बात करें शमी की परफॉर्मेंस की तो चैम्पियंस ट्रॉफी में शमी ने 4 मैचों में टोटल 9 विकट झटके हैं, उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मैच तो 5 बल्लेबाज़ों को पॉलवेलियन भेज दिया था. उनकी परफॉर्मेंस के सभी कायल हो गए हैं क्योंकी इंटरनेशनल क्रिकेट में 14 महीने बाद उनकी वापसी हुई है।
2023 में हुए वर्ल्ड कप के दौरान शमी इंजर्ड हो गए थे इसी लिए उन्हें वापसी के लिए 14 महीने का ब्रेक लेना पड़ा। अब फाइनल मैच में शमी से सभी देशवासियों को काफी उम्मीदें हैं. लेकिन कुछ ऐसे हैं जिन्हे उनके क्रिकेट में नहीं मजहबी रीती रिवाजों में दिलचस्पी है. वैसे शमी को हिदायत देने वाले मौलाना को लेकर आपकी क्या राय है हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं