बीसीसीआई सूत्रों ने बताया कि चयन समिति ने गेंदबाज मोहम्मद शमी (MOHAMMED SHAMI) की फिटनेस रिपोर्ट मांगी है,,,
INDIAN CRICKET TEAM: भारतीय चयनकर्ताओं ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के फिजियो नितिन पटेल से मोहम्मद शमी (MOHAMMED SHAMI) की फिटनेस रिपोर्ट मांगी है। शमी फिलहाल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल के लिए खेल रहे हैं। पटेल अपनी फिटनेस पर नजर रखने के लिए बंगाल मैच के दौरान टीम के साथ हैं। बीसीसीआई सूत्रों ने बताया कि चयन समिति ने मोहम्मद शमी की फिटनेस रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट के आधार पर फैसला लिया जाएगा कि शमी को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भेजा जाए या नहीं।
घरेलू क्रिकेट में खेलने में व्यस्त है क्रिकेटर
मध्य प्रदेश और बंगाल के खिलाफ रणजी मैचों में शमी की फिटनेस जांचने के लिए चयनकर्ता के साथ नितिन पटेल भी मौजूद थे। उस वक्त फिटनेस रिपोर्ट में कहा गया था कि शमी को कुछ और घरेलू मैच खेलने की जरूरत है। जिसके बाद शमी को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में बंगाल टीम में शामिल किया गया है।
MOHAMMED SHAMI पर लगातार नजर
SMAT (सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी) के दौरान भी चयन समिति के सदस्य और फिजियो शमी (MOHAMMED SHAMI) की फिटनेस पर नजर रखने के लिए उपलब्ध थे। फिजियो जल्द ही अपनी रिपोर्ट बीसीसीआई को सौंप देंगे। जिसके बाद टीम प्रबंधन और चयन समिति शमी को ऑस्ट्रेलिया भेजने पर फैसला लेगी। शमी ने करीब एक साल बाद रणजी ट्रॉफी मैच में मैदान पर वापसी की। उन्होंने 13 से 16 नवंबर तक इंदौर में मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी मैच खेला था।
यह भी पढ़ें- SHIVAM DUBE: IPL से पहले जमकर जलवा बिखेर रहा धाकड़ बल्लेबाज!
पिछला मैच वर्ल्ड कप में खेला था
शमी ने मैच की पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 3 विकेट लिए। जिसकी मदद से बंगाल ने एमपी को उसके ही घरेलू मैदान पर हरा दिया। 34 साल के शमी ने 19 नवंबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप फाइनल खेला था। इसके बाद उन्होंने कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला। इसी साल जनवरी में इंग्लैंड में उनके टखने की सर्जरी हुई थी। पिछले कई महीनों से शमी बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैब कैंप में थे।